Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित न सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी फ्लॉप होते आ रहे हैं। इस वजह से वह 9 मार्च के बाद शायद ही भारत के लिए कभी खेलते दिखाई देंगे।
9 मार्च को अपना अंतिम मैच खेल सकते हैं रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से अब तक तीन सीरीज हार चुके हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। इस वजह से वह 9 मार्च को क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल होगा।
9 मार्च को होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
बता दें कि व्हॉइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान जैसा रिकॉर्ड रहा है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि वह आसानी से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा सकते हैं। हालांकि जीतना न जीतना टीम इंडिया के उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन इतना जरूर तय है कि वह मैच रोहित के करियर का आखिरी मैच हो सकता है, क्योंकि वह 37 साल के हो गए हैं और लगातार फ्लॉप होने की वजह से सन्यास ले सकते हैं।
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का करियर
37 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 491 इंटरनेशनल मैच के 524 पारियों में 42.26 की औसत और 87.00 के स्ट्राइक रेट से 19398 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 48 शतक और 107 अर्धशतक जड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 264 रहा है। उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में किया है। उनके बल्ले से वनडे में 10866, टी20 में 4231 और टेस्ट में 4301 रन निकले हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने 134 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 95 में जीत और 33 में हार मिली है। इस बीच 2 मैच टाई, 3 ड्रा और 1 बेनतीजा रहा है। उनका विनिंग परसेंटेज 70.89 का है, जोकि किसी भी कैप्टन से बेस्ट है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे इतने मैच, पाकिस्तान वाले मुकाबले से भी बाहर!