Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद स्टोइनिस अब हमें आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पंजाब किंग्स के लिए स्टोइनिस ने पहले भी खेला हुआ है लेकिन इस बार मार्कस आईपीएल 2025 के सीजन के शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को उनका पहला आईपीएल खिताब जितवाना चाहेंगे.
इसी बीच हम आपको आईपीएल क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने 63 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेलकर 5 बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन के सामने अपनी टीम को जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
मार्कस स्टोइनिस ने CSK के खिलाफ खेली थी 124 रनों की पारी
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) आईपीएल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए खेल रहे थे. लखनऊ के लिए खेलते हुए आईपीएल 2024 के सीजन के उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए एक मुकाबले में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी उस नाबाद 124 रनों की पारी के बदौलत ही लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को उस मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी.
IPL में शानदार है मार्कस स्टोइनिस के आंकड़े
आईपीएल क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अब तक 96 मुकाबले खेले है. इन 96 मुकाबलो में मार्कस स्टोइनिस ने 28.27 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1866 रन बनाए है. मार्कस स्टोइनिस के इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अब तक आईपीएल में लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी से खेलने का मौक मिला है.
पंजाब किंग्स के लिए इस बार नए रोल में नजर आ सकते है मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आईपीएल (IPL) में अब तक अक्सर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की ही भूमिका निभाई लेकिन अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए जब हम पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम स्क्वॉड को देखते है तो टीम मैनेजमेंट उन्हें इस बार टीम के लिए बतौर ओपनर भी मौका देने का सोच सकती है. अगर ऐसा होता है तो मार्कस स्टोइनिस पहली बार आईपीएल (IPL) क्रिकेट में हमे ओपनर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: बचे हुए 2 ODI के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की भी हुई वापसी