Mark Chapman: ट्रेविस हेड इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को दो आईसीसी ख़िताब जिताने में मदद की है. ट्रेविस हेड जितनी देर भी क्रीज़ पर मौजूद रहते हैं उनकी टीम कभी भी मैच से बाहर नहीं जाती है.
ट्रेविस हेड न सिर्फ अपनी टीम को मैच जिताने में मदद करते है बल्कि वो काफी आक्रामक तरीके से भी खेलते है और वो नीली जर्सी देखकर तो अलग ही लय में चले जाते है. ठीक ऐसा ही एक और कीवी खिलाड़ी है जो कि पाकिस्तान टीम को देखते ही ख़राब फॉर्म से भी वापस आ जाते है. इस बार भी इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई है.
Mark Chapman ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन (Mark Chapman) है. मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अपनी तूफानी फॉर्म जारी रखी है. मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल आज रहे सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है.
मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने इस पारी में 44 गेंदों का सामना किया है जिस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 94 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.64 का था. मार्क चैपमैन ने इस विस्फोटक पारी में 68 रन मात्र 15 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
न्यूज़ीलैंड बना चुकी हैं 164 रन
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. और उनका ये फैसला शुरुआत में कुछ हद तक सही भी साबित हुआ था. सीरीज के दोनों मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत देने वाले उनके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए लेकिन उसके अब्द मार्क चैपमैन ने अपनी पाकिस्तान के साथ अच्छी फॉर्म जारी रखी. मार्क चैपमैन के शानदार 94 रनों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 15 ओवरों में 164 रन बना लिए थे.
मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हैं शानदार
मार्क चैपमैन (Mark Chapman) का टी20 में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन पाक्सितान के खिलाफ तो वो एक अलग ही स्तर पर चले जाते है. वहीँ अगर मार्क चैपमैन का ओवरऑल टी20 करियर देखें, तो उन्होंने अभी तक 83 मैचों में 26.96 की औसत और 131.33 के स्ट्राइक रेट से 1618 रन बनाये है.
पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत दुगने से भी अधिक हो जाता है और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बढ़ जाता है. मार्क चैपमैन का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन काफी अच्छा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 23 मैचों में 48.61 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 632 रन बनाये है.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले ही प्लेऑफ की 4 टीमों का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट