AUS vs ENG, Ashes: एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर जारी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है और उसने पहले दो टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है। अब शेष तीन टेस्ट में अगर इंग्लैंड को एक में भी हार मिली तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी।
एशेज (Ashes) का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में होना है। इस मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर आई, अब एक और तेज गेंदबाज बाहर हो गया है।
हेजलवुड के बाद ये तेज गेंदबाज हुआ Ashes से बाहर

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के एशेज (Ashes) के शेष मैचों से बाहर होने की जानकारी सामने आई। हेजलवुड सीरीज के पहले से ही इंजर्ड हो गए थे और अपनी रिकवरी के दौरान अकिलीज़ की समस्या का भी शिकार हो गए। इसी वजह से अब वो बिना खेले ही बाहर हो गए। अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के एशेज से बाहर होने की खबर सामने आई है। वुड का सीरीज के पहले ही मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन वो फिट होकर खेलते नजर आए थे।
हालांकि, एशेज (Ashes) के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मार्क वुड को एहतियात के तौर पर आगे के मैचों के लिहाज से सुरक्षित रखने के कारण आराम दिया था लेकिन अब वुड बचे हुए तीन मैचों बाहर हो गए हैं। वुड के बाहर होने के पीछे की वजह बाएं घुटने में चोट है, जो उन्हें पर्थ टेस्ट के दौरान लगी थी। वुड इस समस्या के कारण पूरे साल परेशान रहे और काफी मैच मिस किए। वहीं, अब एक बार फिर से उन्हें अपनी इस इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा है।
वुड इस हफ़्ते के अंत में स्वदेश लौटेंगे और ईसीबी के मेडिकल स्टाफ के अधीन अपना रिहैब शुरू करेंगे। फ़रवरी में घुटने की सर्जरी के बाद पर्थ में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद यह झटका उनके करियर में अहम माना जा रहा है। इस इंजरी के कारण रेड बॉल क्रिकेट में उनके फ्यूचर पर भी सवाल उठ रहे हैं।
एशेज (Ashes) से बाहर होने पर मार्क वुड ने जताया अफसोस
अपनी रफ़्तार के लिए मशहूर मार्क वुड ने एशेज (Ashes) से बाहर होने पर अफसोस जताया और एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं। वुड ने कैप्शन में लिखा,
“एशेज (Ashes) के बाकी मैचों से बाहर होने का दुख है। टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए लंबी सर्जरी और सात महीने की कड़ी मेहनत और रिहैब के बाद भी मेरा घुटना अब तक ठीक नहीं हो पाया है। हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैं यहां बड़ी उम्मीदों के साथ आया था कि मैं कोई बड़ा बदलाव ला पाऊंगा।इंजेक्शन और गहन चिकित्सा उपचार के बावजूद, यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे घुटने की समस्या आशंका से भी ज़्यादा गंभीर है।”
वुड ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,
“मुझे सचमुच अफसोस है कि मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन ऐसा कोशिश न करने की वजह से नहीं है। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं वापसी करने के लिए अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाता रहूंगा। पिछले कुछ महीने मेरे लिए मुश्किल रहे हैं, लेकिन मैं इसे एक और बार पूरी तरह से आजमाने के लिए दृढ़ हूं। मुझे अब भी विश्वास है कि हम हालात बदल सकते हैं।”
इंग्लैंड ने 28 वर्षीय पेसर को स्क्वाड में किया शामिल
मार्क वुड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में एशेज (Ashes) के शेष तीन टेस्ट के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को शामिल किया है। फिशर ने इंग्लैंड के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं और टेस्ट में उनके नाम सिर्फ 1 मैच ही दर्ज हैं। उन्होंने तीन साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था और उसमें 1 विकेट लिया था। हालांकि, अब वुड की इंजरी उनके लिए मौका बनकर आई है।