Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL में फिर उठा मैच फिक्सिंग का भूचाल, Rajasthan Royals समेत बोर्ड के इस अधिकारी पर लगे आरोप

Match fixing stirs up again in IPL, Rajasthan Royals and this board official accused of fixing

Match fixing: आईपीएल में एक बार फिर से फिक्सिंग का जिन बाहर निकलकर आ गया है. इस आईपीएल के बीच में ही खबर आयी थी जिसमें टीमों, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को चेताया था कि किसी संदिग्ध व्यक्ति से मुलाकात न करें और अगर कोई ऐसा व्यक्ति आपसे संपर्क करता है तो उसे बीसीसीआई की एंटी करप्सन यूनिट को बताये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और एक बार फिर से आईपीएल फिक्सिंग के साये में आ गया है. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं पूरा मामला?

Rajasthan Royals के ऊपर फिर लगा Match fixing का आरोप

IPL में फिर उठा मैच फिक्सिंग का भूचाल, Rajasthan Royals समेत बोर्ड के इस अधिकारी पर लगे आरोप 1

दरअसल इस बार फिर से आईपीएल में फिक्सिंग का आरोप राजस्थान रॉयल्स की टीम पर लगा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऊपर आईपीएल 2025 में हुए 36वें मैच के ऊपर आगा है. इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम अंतिम ओवर में 9 रनों का पीछा नहीं कर पायी है जिसके बाद उनके ऊपर ये आरोप लगाए गए है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एड होक कमिटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी ने उनके ऊपर ये आरोप लगया है.

बीजेपी विधायक ने भी लगाए आरोप


गंगानगर विधानसभा से बीजेपी के विधायक जयदीप बिहानी ने आरोप लगते हुए कहा कि कोई बच्चा भी बता देगा कि ये मैच फिक्स है. क्योंकि आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज आवेश खान के खिलाफ 9 रन नहीं बन पाए थे. उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट में न शामिल करने पर भी सवाल उठाये है.

उन्होंने न्यूज़ 18 को बयान देते हुए कहा कि, “राजस्थान में राज्य सरकार ने तदर्थ समिति नियुक्त की है। इसे पांचवीं बार बढ़ाया गया है। हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं बिना किसी समस्या के हों। लेकिन फिर जैसे ही आईपीएल आया, जिला परिषद (जिला परिषद) ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। आईपीएल के लिए, बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था, जिला परिषद को नहीं। उनके और आरआर द्वारा दिया गया बहाना यह है कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से एमओयू नहीं है। अगर एमओयू नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप हर मैच के लिए जिला परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं?”

राजस्थान को मिली थी 2 रनों से हार

हालाँकि अभी बीसीसीआई की तरफ से इस आरोप के ऊपर न कोई कारवाई की गयी है और न ही कोई फैसला आया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में अंतिम 3 ओवरों में 8 विकेट हाथ में होने के बाद 25 रन नहीं बना पायी थी. यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग उस मैच को फिनिश करने में नाकाम साबित हुए थे.

Also Read: LSG vs DC, DREAM 11 TEAM: शाम को चुनोगे ये 11 खिलाड़ी, सुबह उठोगे तो बन जाओगे 4 करोड़ के मालिक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!