आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (DC vs RCB) के रूप में दिल्ली के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलुरु की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों के नुकसान पर 162 रन बनाए।
इसके जवाब में जब बैंगलुरु की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की अर्धशतकीय पारी ने जीत की इबारत रख दी थी। बैंगलुरु ने इस मुकाबले को 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद बैंगलुरु की टीम अब अंक तालिका के पहले स्थान पर 14 अंकों के साथ आ गई है। वहीं दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर पहुँच गई है।
दिल्ली ने बनाए 162 रन
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (DC vs RCB) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआती झटके लग गए थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और इस मुकाबले में इन्होंने 39 गेदों में 41 रनों की पारी खेली।
इसके बाद आखिरी के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेदों में 34 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बनाए। वहीं बैंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए।
RCB ने बेहतरीन अंदाज में किया रनचेज
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (DC vs RCB) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बैंगलुरु के सामने 163 रनों का लक्ष्य सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलुरु की टीम को भी शुरुआती झटके लगे थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने शानदार शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मुकाबले को बैंगलुरु की टीम ने 18.3 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 165 रन बनाते हुए 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 47 गेदों में 51 रन तो वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेदों में 73 रनों की पारी खेली। आखिरी में टिम डेविड ने आतिशी अंदाज में 5 गेदों में 19 रन बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।