RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के रूप में जयपुर के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मुकाबले में 209 रन बनाए थे।
इसके बाद जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहली ही गेंद से अपनी मंशा को जाहिर कर दिया। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली और इनकी टीम ने 15.5 ओवरों में 8 विकेटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS: गुजरात की टीम ने बनाए 209 रन
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS) मुकाबले में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया था। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े और साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर ने मोर्चे को संभालते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 209 रन बनाए। गिल ने इस मुकाबले में 84 तो वहीं जोस बटलर ने 26 गेदों में 50 रनों की आक्रमक पारी खेली।
RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS: RR ने धमाकेदार अंदाज में किया रनचेज
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS) मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए और जीत के लिए राजस्थान को 210 रन बनाने थे। राजस्थान की सलामी जोड़ी ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेदों में 101 रनों की पारी खेली और इनके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 40 गेदों में 70 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 212 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
आशीष नेहरा की गलती की वजह से RR से हारी GT
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने एक बड़ी गलती की और उसी गलती की वजह से इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में जब शुभमन गिल मैदान से बाहर गए तो मैनेजमेंट के द्वारा मैच के लिए राशिद खान को कप्तान नियुक्त किया।
जबकि टीम के पास जोस बटलर के रूप में कप्तानी का बेहतरीन विकल्प मौजूद था। बटलर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और ये मैदान में बेहतरीन निर्णय लेते हुए दिखाई देते थे। अगर बटलर कप्तान होते तो फिर राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT MATCH HIGHLIGHTS) मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था।