Matthew Hayden: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में से एक मैथ्यू हेडन को कुछ ही दिनों बाद न चाहते हुए भी मैदान पर नंगा घूमना पड़ता। लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी की कृपया से वह बाल बाल बच गए और इस बात को लेकर हेडन की बेटी ने भी उनका शुक्रिया किया।
इस वजह से नंगे होने वाले थे Matthew Hayden
दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ऐलान किया था कि अगर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए। यानी एशेज सीरीज 2025-26 में उनके बल्ले से शतक नहीं आया तो वह नंगे होकर घूमेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची थी। उस दौरान मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने रूट से रिक्वेस्ट किया था कि प्लीज एक शतक जड़ देना और अब जब रूट ने शतक जड़ दिया है तो ग्रेस ने उनका शुक्रिया किया।
ग्रेस हेडन ने किया शुक्रिया

ग्रेस हेडन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड करते हुए जो रूट को उनके 40वें टेस्ट हंड्रेड की बधाई दी और साथ ही कहा कि आपने हम सभी की आंखों को बचा लिया। ग्रेस के स्टोरी के बाद से रूट के शतक की चर्चाएं और बढ़ गई। मालूम हो कि रूट एक लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलते चले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं आया था। उन्होंने इससे पहले 10 अर्धशतक जरूर जड़े थे और फाइनली उनके शतक को देख हर कोई खुश है और मैथ्यू हेडन ने भी रूट को मुबारकबाद दी।
Matthew Hayden’s daughter’s Instagram story on Joe Root’s hundred. 🤣 pic.twitter.com/OeCZLJk5N5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2025
मैथ्यू हेडन ने भी दी रूट को मुबारकबाद
जो रूट के शतक पर मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा X पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने पर बधाई हो दोस्त। तुम्हें थोड़ा समय लगा और सच में, मुझसे ज़्यादा इस खेल में किसी का हाथ नहीं था। मैं अच्छे तरीके से तुम्हारे शतक का सपोर्ट कर रहा था। तो बधाई हो, दस अर्धशतक और आखिरकार शतक। तुम छोटे रिपर दोस्त। खूब मज़े करो और इसका पूरा मज़ा लो।”
🤳 (1) 𝗜𝗻𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝗺𝗲𝘀𝘀𝗮𝗴𝗲@HaydosTweets has something he’d like to say to Joe Root 😅 pic.twitter.com/0yPGk7JC5S
— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2025
206 गेंदों में खेली 138 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन, गाबा में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए नंबर चार पर उतरने के बाद जो रूट ने 206 गेंदों में नाबाद 138 रन की पारी खेली। इस दौरान वह 379 मिनट तक मैदान पर डटे रहे। उनके बल्ले से 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी आया।
वह अपनी टीम के टॉप रन स्कोरर रहे और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 324 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। अब देखना होगा कि उनके इस शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम इस टेस्ट में अपने आप को बनाए रख पाएगी या नहीं।
FAQs
जो रूट ने कितने टेस्ट शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई सभी की क्लास, जडेजा को बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार का जिम्मेदार