Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में पिछले कुछ समय से उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने लगातार 3 शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित किया है। अब कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।

विजय हज़ारे में चमका Team India का खिलाड़ी

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और ये टीम में आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। ये विजय हज़ारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 3 शतकीय पारी खेल दी है और अब ये भारतीय चयन समिति के दरवाजे खटखटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके चाहने वाले इस फ़ॉर्म को देखने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।

अग्रवाल ने फिर खेली विध्वंसक पारी

इस ओपनर बल्लेबाज की टीम इंडिया में फिर से होगी वापसी, विजय हजारे में 1-2 नहीं लगातार लगा डाले 3 शतक 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला विजय हज़ारे ट्रॉफी में जमकर रन बरसा रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इन्होंने एक और शतक लगा दिया है।

इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 112 गेदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली। इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब भारतीय टीम में इनकी जगह बन सकती है। आपकी जानकारी के लिए इन्होंने इस सत्र के 5 मैचों में 3 शतकों की मदद से 428 रन बना चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में जमकर बोला केएल राहुल का बल्ला, अकेले ही ठोक डाले 337 रन, जड़े 47 चौके 4 छक्के 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...