Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का एक ऐसा नाम है जिसने टीम इंडिया के लिए जब भी बल्लेबाजी की है टीम को जीत दिलाने का ही प्रयास किया है। उन्होंने भारत के लिए मौका मिलने पर हमेशा अपने बल्ले का करिश्मा दिखाया है। लेकिन उसके बाद भी वह पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।
लगातार मेहनत के बाद भी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। जिस कारण उन्होंने अब दूसरी टीम से खेलने का मन बना लिया है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के कारण अब उन्होंने इंग्लैंड से क्रिकेट खेलने का ऐलान कर दिया है। क्या है पूरा मामले आईए जानते हैं-
इंग्लैंड से क्रिकेट खेलेंगे Mayank Agarwal
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) लगातार मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रही है। जिस कारण उनकी स्किल का फायदा टीम नहीं उठा पा रही है। अब मयंक अपनी क्रिकेटिंग स्किल और अपने करियर को बचाने के लिए भारत का हाथ छोड़ किसी अन्य टीम का हाथ थाम रहे हैं।
दरअसल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अब यॉर्कशायर के साथ खेलते दिखाई देंगे। मयंक अग्रवाल इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप के लिए यॉर्कशायर के साथ एक शॉर्ट टर्म डेट साइन करने जा रहे हैं। यह उनके करियर का पहला काउंटी चैंपियनशिप होगा। वह 2025-26 रणजी ट्रॉफी से पहले अपने आखिरी तीन काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे।
3 साल से चल रहे बाहर
दरअसल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आखिरी बार साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब बीसीसीआई की स्कीम ऑफ थिंक्स से भी बाहर हैं।
भारतीय टीम (Team India) में पहले ही कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की कर ली है जिसके बाद मयंक का अब टीम में कमबैक करना मुश्किल है। टीम में पहले ही यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज आ गए हैं। मयंक ने भारत के लिए कुल 4 शतक जड़े हैं। उनका सबसे बेस्ट स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों साल 2019 में आया था।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
Mayank Agarwal is set for a short-term stint with Yorkshire, playing their last three County Championship matches before the 2025-26 Ranji Trophy. 🏏#County #MayankAgarwal #Sportskeeda pic.twitter.com/ve4mcgH7hb
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 5, 2025
कुछ ऐसा रहा है Mayank Agarwal का क्रिकेट करियर
दांए हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने में टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 21 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक का सर्वोत्तम स्कोर 243 रन रहा है। इसके अलावा मयंक ने वनडे में 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने महज 17.20 की औसत से 86 रन बनाए हैं। मयंक को टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला।
मयंक अग्रवाल ने आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ खेला था?
मयंक अग्रवाल ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया ऐला