Mayank Agarwal: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था और इस ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। इस सीजन अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों में एक नाम मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का भी है। मयंक को इस आईपीएल सीजन किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया था।
मगर अब अचानक उनकी किस्मत चमकते दिखाई दे रही है। चूंकि उनकी आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस सीजन किस टीम के लिए रनों की बारिश कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 में हो सकती है Mayank Agarwal की एंट्री
बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था, जिस वजह से इस टीम में उन्हें रिलीज कर दिया था और अब वह आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। 34 वर्षीय स्टार मयंक अग्रवाल राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन के जगह शामिल हो सकते हैं।
संजू सैमसन के जगह हो सकती है एंट्री
मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन इस समय फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं और उन्हें इससे उभरने में काफी समय लग सकता है। इस चोट के चलते वह आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 भी मिस कर सकते हैं। इस वजह से इस टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की एंट्री हो सकती है। वहीं कप्तान का पद रियान पराग को सौंपा जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह और अशोक शर्मा।