Mayank Yadav

Mayank Yadav: भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए मयंक यादव ने पहले मुकाबले में कई कीर्तिमान अपने नाम किए है.

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंटरनेशनल लेवल पर 1 मुकाबला खेलकर भारत के दूसरे जहीर खान के करियर को बर्बाद कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत का यह दूसरा जहीर खान (Zaheer Khan) अब गुमनानी के अँधेरे में खो गया है.

डेब्यू मुकाबले में मयंक यादव ने मचाया कोहराम

Mayank Yadav

मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेला. इस टी20 मुकाबले में कराए 4 ओवर में मयंक यादव ने 19 रन देकर 1 विकेट झटका. साथ ही साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कराए अपने पहले ओवर में सभी गेंदे डॉट डालते हुए मैडेन ओवर डाला. वहीं दूसरी तरफ मयंक यादव ने अपने पहले मुकाबले में 149.9 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेंकी. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में मयंक यादव ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में अपनी जगह तय कर ली है.

टीम इंडिया के दूसरे जहीर खान का इंटरनेशनल करियर हुआ समाप्त

टीम इंडिया (Team India) के तथाकथित तौर पर दूसरे जहीर खान (Zaheer Khan) माने जाने वाले टी नटराजन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने बीते 3 सालों से भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है.

ऐसे में टी नटराजन के लिए पहले ही टीम इंडिया में कमबैक करने की राह काफी मुश्किल नजर आ रही थी वहीं अब जब मयंक यादव ने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसके बाद टी नटराजन के टीम इंडिया (Team India) में खेलने के चांस बिल्कुल खत्म हो गए है.

मयंक यादव टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते है एक्स फैक्टर

टीम इंडिया (Team India) की बोलिंग डिपार्टमेंट में पहले से ही जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज मैच विनर तेज गेंदबाज मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ मयंक यादव (Mayank Yadav) के टीम इंडिया में डेब्यू करने से अब टीम इंडिया के बोलिंग डिपार्टमेंट में एक ऐसा एक्स- फैक्टर खिलाड़ी साबित हो गया है तो अपनी गेंदों की रफ़्तार से किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अंडर प्रेशर में डाल सकता है.

यह भी पढ़े: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर रहा ये दिग्गज ऑलराउंडर, बोला ‘बस मेरा करियर खत्म….’