Mayank yadav: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. ग्वालियर के मैदान पर टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दिया. अपने डेब्यू मुकाबले में मयंक यादव ने गेंदों से ऐसा हाहाकार मचाया.
जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ी को आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर निकलकर मयंक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डेब्यू मुकाबले में मयंक यादव ने गेंदों से मचाया हाहाकार
मयंक यादव (Mayank Yadav) जब बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी20 मुकाबले में इंटरनेशनल लेवल पर अपना पहला ओवर डाल रहे थे तो उन्होंने पहले ओवर की सभी गेंद डॉट फेंकी. वहीं उसके साथ- साथ उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में सबसे अधिक रफ़्तार से गेंद (149.9 KMPH) फेकने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ किया. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में मयंक यादव टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे मैच विनर साबित हो सकते है.
MAIDEN OVER BY MAYANK YADAV…!!!!
– What a start to his International career 🙇 pic.twitter.com/lgOvzhKEGF
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2024
रोहित के तथाकथित फेवरेट सिराज की जगह पर लटक सकती है तलवार
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 17 साल के बाद वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना था.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं है लेकिन उसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना था लेकिन अब डेब्यू मुकाबले में मयंक यादव जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे है. उसको देखकर टी20 फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह खतरे में दिखाई देती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसी नजर आ सकती है तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का एडिशन भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ- साथ टीम के नए एक्स- फैक्टर मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है लेकिन शर्त यह है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मिलने वाले मौके पर शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा.