Mayank Yadav

Mayank Yadav: टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने डेब्यू मुकाबले में गेंदों से कहर बरपाने का काम किया था. मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पहले टी20 मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जिसके बाद इंडियन क्रिकेट में इस समय हर जगह मयंक यादव की चर्चा हो रही है. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी मयंक यादव (Mayank Yadav) को साल के अंत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव को मिल सकता है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका

Mayank Yadav

टीम इंडिया (Team India) को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत अर्जित की है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) इस बार सीरीज जीत की हैट ट्रिक पूरा करना चाहेगी. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में बतौर तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी शामिल करने का फैसला कर सकते है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुने जाने वाले संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में न सिर्फ मयंक यादव बल्कि बतौर ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दे सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच खेलने है.

ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ जाने वाले यशस्वी जायसवाल की फॉर्म खराब होती है या फिर वो चोटिल हो जाते है तो टीम के पास एक ओपनर का विकल्प होना चाहिए. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को टीम इंडिया के लिए कॉल अप दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और मयंक यादव

यह भी पढ़े: टीम इंडिया से संन्यास लेकर अमेरिका के कप्तान बन गए रॉबिन उथप्पा, अब भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलेंगे मुकाबले