Melbourne Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद विचारनीय है। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती नजर आ रही है।
टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है साथ ही कुछ खिलाड़ियों के पास संन्यास अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होगा। हर मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आगे बहुत ही मजबूर दिखाई दी है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन इस समय बहुत ही विचाकनीय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहले से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित के बल्ले से 4 पारियों में केवल 22 ही निकले हैं, जोकि बेहद शर्मनाक है।
रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर रोहित मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में फ्लॉप होते हैं तो रोहित मैच के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सकते हैं। ये BGT सीरीज रोहित के करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकता है।
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात की जाए तो वह टीम के वो दूसरे सदस्य हैं जो सीरीज में अपना कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ऊपर ही गेंदबाजी का पूरा भार है। सिराज इस सीरीज में अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। सिराज ने टीम के लिए विकेट तो नहीं निकाले लेकिन उन्होंने अपने दोनों हाथों से रन लुटाए हैं। उसके बाद भी मैनेजमेंट सिराज पर विश्वास दिखा रही थी लेकिन अगले टेस्ट में ऐसा नहीं हो।
दरअसल रिपोर्ट्स आ रही है कि सिडनी टेस्ट में सिराज को बाहर किया जा सकता है उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग में मौका मिल सकता है। ऐसा भी हो सकता है मैनेजमेंट सिराज को आगे मौका देने से पहले एक बार सोचे। सिराज ने इस सीरीज की 7 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: आखिरकार वो तारीख आ गई समाने, जिस दिन टीम इंडिया के लिए विदाई मैच खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिन कर सकते संन्यास का ऐलान