भारतीय खिलाड़ी: 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। जिसके चलते मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाले टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी।
इस लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही हैं। सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले बाद भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर सकता है।
यह भारतीय खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। जबकि अब खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रोहित शर्मा अभी टेस्ट फॉर्मेट में पूरी तरह से खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा भी अब संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
लगातार फ्लॉप हो रहें हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेले थे। जिसके चलते ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी दूसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ेंगे और कई शानदार पारियां खेलेंगे।
हालांकि, अबतक कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है और रोहित शर्मा दूसरे-तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहें हैं। रोहित शर्मा अबतक ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर 3 पारियों में 19 रन ही बना पाए हैं। जबकि इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा खराब प्रदर्शन करे थे। जिसके चलते रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।