Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

MI-KKR खिलाड़ियों की भरमार, अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज में इन 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

team india

Team India: साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक क्रिकेट की दुनिया में काफी कुछ घट चुका है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारत के नाम हुआ फिर रोहित, विराट और जडेजा का सन्यास लेना। लेकिन अभी भी 2025 का आधा साल बाकी है और बचा हुआ ये आधा साल भी टीम इंडिया के लिए फुल पैक है। फ़िलहाल इस वक़्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल

MI-KKR खिलाड़ियों की भरमार, अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज में इन 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 1

फिर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 ODI और 5 T20I मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत आएगी और तीनों फॉर्मेट खेलेगी, यानी टेस्ट, टी 20 और ODI तीनों ही फॉर्मेट खेले जाएंगे। तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे टीम इंडिया दिसंबर तक बहुत बिजी रहने वाली है।

MI-KKR खिलाड़ियों की भरमार

न्यूजीलैंड-अफ्रीका सीरीज में MI-KKR के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल सकता है। MI से सूर्या-तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या हो सकते हैं जबकि KKR से रिंकू-वरुण और रमनदीप हो सकते हैं।

वहीं, कप्तानी पर बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 मैचों के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी।

बता दे सूर्यकुमार यादव जुलाई 2024 से टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान बने हुए हैं और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि, साल 2026 में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप तक सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज में ये 16 खिलाड़ी खेलेंगे

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रमन दीप सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी 20 मैच – 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी 20 मैच – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी 20 मैच – 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी 20 मैच – 17 दिसंबर, लखनऊ
5वां टी 20 मैच – 19 दिसंबर, अहमदाबाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी 20 मैच – 21 जनवरी, वडोदरा
दूसरा टी 20 मैच – 23 जनवरी, रांची
तीसरा टी 20 मैच – 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी 20 मैच – 28 जनवरी, विजाग
5वां टी 20 मैच – 31 जनवरी, त्रिवेन्द्रम

साल 2025 में भारतीय टीम का बचा हुआ शेड्यूल

जून-अगस्त 2025: बनाम इंग्लैंड – 5 टेस्ट (WTC 2025-27) (अवे)

अक्टूबर 2025: बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (होम)

अक्टूबर-नवंबर 2025: बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 T20I (अवे)

नवंबर-दिसंबर 2025: बनाम साउथ अफ्रीका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 T20I (होम)

साल 2026 में भारतीय टीम का शेड्यूल

जनवरी 2026: बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे, 5 T20I (होम)

फरवरी-मार्च 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत/श्रीलंका)

जून 2026: बनाम अफगानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे (होम) 

जुलाई 2026: बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 T20I (अवे)

Also Read: इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया एजबेस्टन में अपना अंतिम टेस्ट, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!