MI : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अब मामला अंतिम दौर में पहुंच गया है. अब लगभग ये तय है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में धमाल मचाने जा रही है. वहीं आईपीएल का 56 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है.
इस मुकाबले में जीत हासिल कर मुंबई टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी तो वहीं गुजरात इस मुकाबले को जीत अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. वहीं इसी बीच इस मुकाबले को लेकर कई बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मुकाबले में मुंबई और गुजरात दोनों ही अपने टीम में बड़े बदलाव करने जा रही है.
MI से ये खिलाड़ी होगा बाहर
अगर मुंबई के टीम की बात करे तो मुंबई एक बड़ा बदलाव कर सकती है. दरअसल मुंबई कार्बिन बॉश को बैठा कर मिचेल सेंटनर को टीम में वापिस शामिल कर लिया जाएगा. दरअसल मिचेल सेंटनर को एक मैच में बैठाया गया था, वहीं अब उन्हें गुजरात के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा मुंबई कोई और बड़ा बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रही है. मुंबई की टीम अच्छे लय में है और इस लय को वो बरकरार रखना चाहती है. मुंबई की टीम में केवल एक बदलाव ही संभव है.
कार्बिन बॉश बाहर – मिचेल सेंटनर अंदर
गुजरात में दो बदलाव हैं संभव
वहीं अगर हम गुजरात की टीम को देखें तो गुजरात की टीम दो बड़े बदलाव कर सकती है. गुजरात की टीम में इशांत शर्मा पिछले मुकाबले में चोटिल हो गायबते जिसके बाद अब उनकी जगह टीम में अरशद खान को मौका दिया जा सकता है. इशांत पिछले मुकाबले में गेंद फेंक फ़ॉलोथ्रो में गिर गए थे जिसके बाद उन्हें एंकल में चोट आई थी.
वहीं अगले मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को भी बैठाया जा सकता है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में वेस्ट इंडीज़ के बैटिंग ऑल राउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया जा सकता है. रदरफोर्ड पहले भी मुकाबला खेल चुके हैं.
इशांत शर्मा बाहर, अरशद खान अंदर
वॉशिंगटन सुंदर बाहर, शेरफेन रदरफोर्ड अंदर
ये भी पढ़ें:
MI की संभावित प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएट्जी
ये भी पढ़ें: India A की जर्सी पहनते-पहनते बूढ़ा हो गया ये खिलाड़ी, लेकिन हौनहार होने के बाद भी नहीं मिला Team India में मौका