MI vs GT Match Prediction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 56वां मैच गुजरात टाइटंस और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें बिलकुल बराबरी पर खड़ी हुई है. हालाँकि गुजरात की टीम ने मुंबई से एक मैच कम खेला हुआ है. इस मैच को जो भी जीतेगा वो टॉप टू में फिनिश कर सकता है.
मुंबई की
टीम का आईपीएल 2025 में आरम्भ ख़राब हुआ था लेकिन अब उन्होंने कमबैक अच्छा किया है जिसके चलते वो अब लगातार 6 मैच जीतकर टॉप 4 में है, जबकि गुजरात की टीम लगातार मैच जीतकर आ रही है और वो भी टॉप 4 में है और उनकी निगाह इस मैच को जीतकर टॉप टू में फिनिश करने की होगी. तो चलिए जानते हैं कि मुंबई और गुजरात (MI vs GT Match Prediction) के बीच मैच में कौन बाजी मार सकता है.
MI vs GT: पिच रिपोर्ट
गुजरात और मुंबई के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीँ अगर इस मैच के लिए अगर पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होती है और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है.
लेकिन पहली पारी में पॉवरप्ले के दौरान स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है जिसकी वजह से वो टीम को परेशानी में दाल सकते है. यह ग्राउंड समुद्र के पास बसा है जिसके कारण इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को शुरू में काफी स्विंग मिलती है और उसके बाद ये विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी होती है.
एवरेज स्कोर- 170.6
चेस करते हुए जीतने के चांस- 54 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 235
लोवेस्ट स्कोर- 67
औसत रन प्रति विकेट- 27.5
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए
ड्यू का प्रभाव- बहुत रहेगा
MI vs GT: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 38 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 28 डिग्री तक गिर सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 71 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की गति तेज होने वाली है. इस दिन हवा की रफ़्तार 20 किमी/घंटा होने वाली है.
तापमान– 38 डिग्री
ह्यूमिडिटी– 71 परसेंट
बारिश के चांस– नहीं है
हवा की रफ्तार– 20 km/h
मौसम पूर्वानुमान– साफ रहेगा
मुंबई इंडिंयस के स्क्वॉड 2025
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
MI vs GT: हेड टू हेड
MI GT
6 Matches 6
2 Won 4
4 Lost 2
0 No Result 0
SRH vs DC: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान होता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
MI vs GT: स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 60 – 65 रन (मुंबई के लिए)
55 – 60 रन (दिल्ली के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (मुंबई का स्कोर)
95-100 (गुजरात का स्कोर)
(10-16) ओवर = 150-155 (मुंबई का स्कोर)
145-150 (गुजरात का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 195-205 (मुंबई पहले खेलेगी)
185–195 (गुजरात पहले खेलेगी)
MI vs GT: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- सूर्यकुमार यादव
30 Plus Runs- रेयान रिकेलटन
30 Plus Runs- जोस बटलर
Below 30 Runs- रोहित शर्मा
Below 30 Runs- साई सुदर्शन
Below 30 Runs- शुभमन गिल
MI vs GT: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- ट्रेंट बोल्ट
2 या 2 Plus Wicket- कर्ण शर्मा
2 या 2 Plus Wicket- प्रसिद्ध कृष्णा
Below 2 Wicket- जसप्रीत बुमराह
Below 2 Wicket- हार्दिक पांड्या
Below 2 Wicket- मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।
SRH vs DC: इंजरी अपडेट
मुंबई इंडियंस के खेमे से किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आयी है.
गुजरात की टीम से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के चलते आखिरी ओवर नहीं करा पाए थे और इस मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू।
गुजरात टाइटंस के बेंच पर बैठे प्लेयर्स– महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
MI vs GT Match Prediction
गुजरात और मुंबई के मैच की प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो इस मैच में मुंबई के जीतने के चांस है. क्योंकि मुंबई की टीम जिस फॉर्म में चल रही है उनको रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. मुंबई की टीम लगातार 6 मैच जीत कर आ रही है और ये मैच उनके होमेग्राउण्ड में है और उनके सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है. मुंबई की टीम अपने होमेग्राउण्ड में अच्छा प्रदर्शन करती है और उनको वहां पर हराना काफी मुश्किल होता है.
गुजरात की टीम भी इस समय काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है लेकिन उनकी ताकत टॉप आर्डर है और वो हर मैच में परफॉर्म कर रहा है लेकिन मुंबई के पास वो गेंदबाजी है जो कि उनको आउट कर सकती है और उनके मिडिल आर्डर तक इस टूर्नामेंट में ज्यादा कुछ योगदान नहीं दिया है. इसलिए इस मैच में मुंबई इंडियंस के जीतने के चांस है. मुंबई इंडियंस हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए अब उनको रोकना मुश्किल लग रहा है.
मैच विनर -मुंबई इंडियंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.