MI vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी समानता देखने को मिल रही है.
मुंबई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम नंबर 6 पर है. मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि राजस्थान की टीम उनके इस अजेय अभियान को तोड़ना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि मुंबई और लखनऊ (MI vs LSG MATCH PREDICTION) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
MI vs LSG: पिच रिपोर्ट
लखनऊ और मुंबई के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. वानखेड़े की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है. मुंबई की इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जिसके चलते यहाँ पर बड़े स्कोर देखने को मिल जाते है.
इस मैदान की साइड बाउंड्री भी बड़ी नहीं है इसलिए उनको पार करना ज्यादा कठिन नहीं होता है. इसलिए यहाँ पर टीमें चेस करना पसंद करती हैं. वहीँ शुरू में समुद्र के पास बसा होने के कारण इस मैदान पर हवा के कारण स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है जिससे वो नयी गेंद पर काफी घातक साबित हो सकते है.
एवरेज स्कोर- 170
चेस करते हुए जीतने के चांस- 55 प्रतिशत
मुकाबले चेस करते हुए जीते मुकाबले जीते- 67
हाईएस्ट स्कोर- 235
लोवेस्ट स्कोर- 67
प्रति विकेट औसत स्कोर- 27
MI vs LSG: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 35 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 24 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 66 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है. क्योंकि ये मैच दिन में खेला जाना है इसलिए इस मैच में ड्यू की समस्या नहीं होने वाली है.
तापमान- 35
मौसम पूर्वानुमान- साफ रहेगा
पिच- बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- तेज गेंदबाजों के लिए
MI vs LSG: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि शाम के समय विकेट और आसान हो जाता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।
मुंबई इंडिंयस के स्क्वॉड 2025
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
Head To Head Record
LSG MI
7 Matches 7
6 Won 1
1 Lost 6
0 NR 0
RCB vs RR : पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 60 – 65 रन (लखनऊ के लिए)
55 – 60 रन (मुंबई के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 105-110 (लखनऊ का स्कोर)
100-105 (मुंबई का स्कोर)
(10-16) ओवर = 145-150 (लखनऊ का स्कोर)
155-160 (मुंबई का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 190-200 (लखनऊ पहले खेलेगी)
205-215 (मुंबई पहले खेलेगी)
MI vs LSG: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- निकोलस पूरन
30 Plus Runs- सूर्यकुमार यादव
30 Plus Runs- रोहित शर्मा
Below 30 Runs- रेयान रिकेलटन
Below 30 Runs- ऋषभ पंत
Below 30 Runs- विल जैक्स
RCB VS RR: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- दीपक चाहर
2 या 2 Plus Wicket- दिग्वेश राठी
2 या 2 Plus Wicket- आवेश खान
Below 2 Wicket- जसप्रीत बुमराह
Below 2 Wicket- हार्दिक पांड्या
Below 2 Wicket- शार्दुल ठाकुर
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
MI vs LSG: इंजरी अपडेट
मुंबई इंडियंस की टीम में अभी कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स में भी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू,
लखनऊ सुपर जाइंट्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।
MI vs LSG: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो मुंबई इंडिंयस की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है. मुंबई पिछले 4 मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. ये मैच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड में खेला जायेगा। इस सीजन उन्होंने जैसे वापसी की है और हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के फॉर्म में होने के चलते मुंबई इंडियंस के इस मैच में जीतने के चांस बहुत ज्यादा है.
मुंबई की टीम अब काफी संतुलित दिख रही है और वो सीजन में अपने बेस्ट फॉर्म में दिख रही है उन्होंने अपने घर में पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. लखनऊ की टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब उनकी टीम अब पटरी से उतरती हुई दिख रही है, धीरे धीरे उनके खिलाड़ी अब आउट ऑफ फॉर्म हो रहे है जिसकी वजह से इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है और वो ये मैच जीत सकते है. मुंबई इंडियंस जीत का पंजा खोल सकती है.
मैच विनर- मुंबई इंडियंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.