MI vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी समानता देखने को मिल रही है.
मुंबई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम नंबर 6 पर है. मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि राजस्थान की टीम उनके इस अजेय अभियान को तोड़ना चाहेगी. दोनों टीमों ने अभी तक बराबर मैच खेले हैं जिसमें बराबर मैच जीते है और पॉइंट्स भी बराबर है. इस आर्टिकल में हम मुंबई और लखनऊ (MI vs LSG MATCH PREVIEW) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
MI vs LSG: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 35 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 24 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 66 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है. क्योंकि ये मैच दिन में खेला जाना है इसलिए इस मैच में ड्यू की समस्या नहीं होने वाली है. ये मैच दोपहर में खेला जायेगा इसलिए उमस और गर्मी को देखते हुए टीमें चेस करना पसंद करेगी।
तापमान- 35 डिग्री
मौसम पूर्वानुमान- साफ रहेगा
हुमिडीटी- 66 %
MI vs LSG: पिच रिपोर्ट
लखनऊ और मुंबई के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. वानखेड़े की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है. मुंबई की ये पिच लाल मिटटी की है जहाँ पर बाउंस अच्छा है इसी वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है. जिसके चलते यहाँ पर बड़े स्कोर देखने को मिलते है.
इस मैदान की साइड बाउंड्री भी बड़ी नहीं है इसलिए यहाँ पर मिस टाइम शॉट भी बाउंड्री पार चले जाते है. इसलिए यहाँ पर टीमें चेस करना पसंद करती हैं. ये ग्राउंड समुद्र के पास बसा है जिसके चलते इस मैदान पर हवा के कारण स्विंग गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद देखने को मिलती है जिससे वो नयी गेंद पर काफी खतरनाक साबित हो सकते है.
MI vs LSG: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।
मुंबई इंडिंयस के स्क्वॉड 2025
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
Head To Head Record
LSG MI
7 Matches 7
6 Won 1
1 Lost 6
0 NR 0
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
MI vs LSG: इंजरी अपडेट
मुंबई इंडियंस की टीम में अभी कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स में भी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
MI vs LSG: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो मुंबई इंडिंयस की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है. मुंबई अपने पिछले 4 मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीजन मुंबई की शुरुआत ख़राब हुई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी अच्छी वापसी की है. मुंबई इसके पहले भी ऐसे कमबैक कर चुकी है और वो इसके लिए जानी जाती है.
जबकि लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में करारे हार का सामना करना पड़ा है और उनके ज्यादातर प्लेयर्स भी अब फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है. लखनऊ का मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है और पिछले मैच में उन्होंने मुंबई को हराया भी था लेकिन क्रिकेट में मोमेंटम मैटर करता है और मुंबई की टीम लगातार मैच जीत रही है और वो जिस फॉर्म में है उसको देखते हुए उनके ये मैच जीतने के चांस बहुत ज्यादा है. मुंबई इंडियंस जीत का पंजा लगा सकती है.
मैच विनर- मुंबई इंडियंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.