MI vs LSG : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा दौर शुरू हो गया है. आईपीएल का 45वां मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला बेहद ख़ास होने वाला है. इससे पहले भी मुंबई और लखनऊ की टीम इस आईपीएल सीजन भीड़ चुकी है.
उस मुक़ाबले में लखनऊ की टीम को सफलता मिली थी. हालांकि तब मुक़ाबला लखनऊ के घरेलु मैदान इकाना स्टेडियम में खेला गया था. वहीं अब ये मुक़ाबला मुंबई के घरेलु मैदान में है. आइये जानते हैं कि वानखेड़े की पिच किसके लिए होगी फायदेमंद?
MI vs LSG, PITCH REPORT: पिच रिपोर्ट
मुंबई और लखनऊ के बीच मुक़ाबला बेहद ख़ास होने वाला है. मुंबई जहाँ एक और गेम में वापसी कर चुकी है वहीँ लखनऊ प्लेऑफ में जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वहीं अगर हम वानखेड़े के पिच की बात करे तो ये पिच वैसे तो बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है लेकिन शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग के साथ मदद मिलती है. मुक़ाबला जैसे जैसे आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग होती जाती है. नई गेंद से गेंदबाज़ इस पिच पर कमाल दिखाते हुए दिख सकते हैं.
किसके लिए होगी फायदेमंद – बल्लेबाज़ों को मिलेगी मदद, नई गेंद से गेंदबाज़ कर सकते हैं कमाल.
MI vs LSG: कितना बनेगा पहले इनिंग में रन
मुंबई और लखनऊ के बीच मुक़ाबला बेहद टक्कर का होने वाला है. दोनों टीमों के पास एक से बढ़ कर एक हिटर मौजूद हैं, ऐसे में ये मुक़ाबला काफी हाई स्कोरिंग होने वाला है. अगर पहले इनिंग की बात करे तो इस मुक़ाबले के पहले इनिंग में तकरीबन 200 रन बन सकते हैं. वहीँ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इस टोटल को आसानी से चेस कर सकती है. इस पिच पर टीम को चेस करना ज़्यादा पसंद है. ऐसे में जो भी टीम ये मुक़ाबला जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी और ज़्यादातर टीम ऐसे ही करती है.
MI vs LSG: कौन बनेगा विजेता
वहीँ अगर हम आईपीएल में वानखेड़े की पिच की बात करे तो पहले इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के जीत का प्रतिशत अच्छा नहीं रहा है. पहले इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए जीत का प्रतिशत 45 रहा है. वहीँ अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए बात करे तो, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के जीत का प्रतिशत 55 रहा है. ऐसे में ये पिच इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एवरेज स्कोर 170.2 का रहा है. अब देखने वाली बात होगी की इस मुक़ाबले को कौन सी टीम मारेगी बाज़ी.
STATS – T20
Total matches | 13 |
Matches won batting first | 6 |
Matches won bowling first | 7 |
Average 1st Inns scores | 178 |
Average 2nd Inns scores | 156 |
Highest total recorded | 247/9 (20 Ov) by IND vs ENG |
Lowest total recorded | 80/10 (16.2 Ov) by INDW vs ENGW |
Highest score chased | 230/8 (19.4 Ov) by ENG vs RSA |
Lowest score defended | 143/6 (20 Ov) by WIW vs NZW |