Posted inक्रिकेट न्यूज़

MI vs RCB: इधर हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के वापसी की कही बात, तो उधर प्लेइंग 11 से अचानक बाहर हुए हिटमैन

MI vs RCB: On one hand Hardik Pandya talked about Rohit Sharma's return, on the other hand Hitman was suddenly out of the playing 11

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मैच में खेलते दिखाई नहीं दिए थे।

लेकिन आज आरसीबी के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात की पुष्टि कर दी कि रोहित फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी हो रही है। लेकिन इसके तुरंत बाद जब प्लेइंग इलेवन सामने आई। तो उसमें हिटमैन का नाम दिखाई नहीं दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

लखनऊ के खिलाफ खेलते नहीं दिखे थे Rohit Sharma

rohit sharma ipl 2025

बता दें कि 4 अप्रैल को शुक्रवार के दिन लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ को 12 रनों से जीत मिली थी। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) घुटने की चोट की वजह से खेलते दिखाई नहीं दिए थे।

लेकिन आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच इस मुकाबले के दौरान जब टॉस उछला तो उसके बाद टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित फिट हो गए हैं और वह खेलते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि इसके बावजूद हिटमैन पहले पारी में दिखाई नहीं देने वाले हैं।

इस वजह से प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं रोहित शर्मा

मालूम हो कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। रोहित इस मैच में बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई देने वाले हैं। तो देखना होगा कि बतौर इंपैक्ट प्लेयर वह इंपैक्ट डाल सकेंगे या फिर नहीं। चूंकि आईपीएल 2025 में अब तक उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं। हिटमैन ने इस सीजन 3 मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं।

कुछ ऐसी है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर।

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और राज बावा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर होने वाली 6 टीमें मिल गई, SRH-CSK समेत ये छह टीमें होंगी टूर्नामेंट से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!