MI vs SRH, PITCH REPORT: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 33वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला मुंबई के घरेलु मैदान वानखेडे में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों ही टीमें इस मुक़ाबले को अपने पक्ष में करना चाहेगी. वहीं इस मुक़ाबले में टॉस पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है. वानखेड़े की पिच किसका देगी साथ, क्या मुंबई को मिलेगा घरेलू मैदान होने का फायदा आइये समझते हैं इस लेख में.
MI vs SRH, PITCH REPORT: कैसी होगी वानखेड़े की पिच
वहीं अगर पिच की बात करे तो ये पिच लाल मिट्टी की बनी होती है जिसके कारण गेंद में उछाल आता है, उछाल के कारण बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है. वानखेडे की पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई और हैदराबाद के बीच जो मुकाबला होने जा रहा है वो भी हाई स्कोरिंग होने वाला.
इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कत होने वाली है. स्पिनर्स की इस पिच पर खूब धुलाई होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में अगर इस पिच पर मैच जीतना है तो टीमों को 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करना होगा. टीम अगर 200 से नीचे का स्कोर खड़ा करती है तो टीम के लिए जितना काफी मुश्किल हो सकता है.
हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
वहीं अगर हम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों की बात करे तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुंबई का आंकड़ा शानदार रहा है. वानखेड़े के मैदान पर मुंबई और हैदराबाद की टीम 8 बार आपस में भिड़ी हैं. इन 8 मुकाबलों में मुंबई के हाथों में 6 जीत आई है तो वहीं हैदराबाद के हाथों में महज़ दो जीत हाथ लगी है. हैदराबाद की टीम ने मुंबई को वानखेड़े के मैदान में साल 2022 में आखिरी बार मात दी थी. अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में क्या हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में मुंबई को मात देती है या मुंबई अपने जीत के सिलसिले को कायम रखती है.