IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही धीमी रही और इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों के गिरने का भी सिलसिला चलता रहा।
मुंबई इंडियंस बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में जब मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी शुरू की तो सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक शुरुआत दिलाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की झोली में मैच को कर दिया।
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 162 रन
मुंबई इंडियंस बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) मुकाबले में हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया और इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सन राइजर्स हैदराबाद (Sun Risers Hyderabad) की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बनाए। इस मुकाबले में हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 40 तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 37 रन बनाए और अंत में अनिकेत वर्मा ने आक्रमक अंदाज में 8 गेदों में 18 रन बनाए। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से विल जैक्स ने 2, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
Mumbai Indians ने आसानी से किया रनचेज
मुंबई इंडियंस बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 3.5 ओवरों में ही 32 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी छोटी किन्तु उपयोगी पारी खेली और इसी वजह से टीम इस मुकाबले को 4 विकेटों से जीतने में सफल हो पाई। मुंबई ने इस मुकाबले को 18.1 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 166 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
हार्दिक की चाल की वजह से जीती मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने विल जैक्स से गेंदबाजी कराई और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 2 अहम विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही इन्हें बल्लेबाजी के दौरान भी तीसरे नंबर पर भेजा गया और बैटिंग करते हुए इन्होंने 26 गेदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रनों की उपयोगी पारी खेली।
इसे भी पढ़ें – 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी, 20724 रन, IPL ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार, लेकिन बीच सीजन इस दिग्गज की होगी GT में एंट्री!