Michael Clarke
Michael Clarke

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बतौर कमेंटेटर माइकल क्लार्क को बेहद ही पसंद किया जा रहा है। माइकल क्लार्क (Michael Clarke) जितने बेहतरीन बल्लेबाज थे उससे कई गुना बेहतर ये कप्तान थे और इन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार काम किया है।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 में कमेंट्री करते हुए माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग 11 का ऐलान किया है। इन्होंने इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो अपने समय के मैच विनर थे तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है।

Michael Clarke ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

Virat Kohli

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 में कमेंट्री करते हुए माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने संयुक्त प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है। इन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेड जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा इन्होंने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही गेंदबाजों के रूप में इन्होंने शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह और रयान हैरिस को मौका दिया है।

बतौर विकेटकीपर गिलक्रिस्ट-धोनी को दिया मौका

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपनी संयुक्त प्लेइंग 11 में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्होंने इस शृंखला के इतिहास में शानदार खेल दिखाया है। इसके अलावा इन्होंने बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी को मौका दिया है। इसमें इन्होंने कहा है कि, अगर मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होगा तो कीपिंग एडम गिलक्रिस्ट करेंगे। वहीं भारतीय सरजमीं पर एमएस धोनी को कीपर नियुक्त किया है। इसके साथ ही 12 वें खिलाड़ी के तौर पर भारतीय सरजमीं के लिए माइकल क्लार्क और घरेलू सरजमीं के लिए मिचेल जॉनसन का चयन किया है।

Michael Clarke के द्वारा इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट/एमएस धोनी (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह और रयान हैरिस। 

12 वां खिलाड़ी – जहीर खान और मिचेल जॉनसन

इसे भी पढ़ें – अब जय शाह की गद्दी पर बैठेगा एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाला दिग्गज, BCCI सचिव की रेस में चल रहा सबसे आगे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...