अनिल कुंबले से भी 10 कदम आगे निकला माइकल वॉन का बेटा, टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ 11 विकेट लेकर मचाया कोहराम 1

अनिल कुंबले (Anil Kumble): टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज थे। जिसके चलते उनके नाम कई बड़े रिकार्ड्स हैं। अनिल कुंबले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनकी बराबरी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

अनिल कुंबले ने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का भी रिकार्ड्स बनाया हुआ है। वहीं, अब इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन के बेटे ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और 11 विकेट झटक सुर्ख़ियों में आ गए हैं।

Anil Kumble से भी आगे निकल सकता है यह खिलाड़ी

अनिल कुंबले से भी 10 कदम आगे निकला माइकल वॉन का बेटा, टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ 11 विकेट लेकर मचाया कोहराम 2

दिग्गज स्पिनरों की लिस्ट में शामिल अनिल कुंबले (Anil Kumble) की तरफ गेंदबाजी करना हर एक स्पिनर का सपना होता है। लेकिन माइकल वॉन के बेटे ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अनिल कुंबले की तरह हुनर दिखाया है।

दरअसल, माइकल वॉन का बीटा आर्ची वॉन अभी इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहा है। आर्ची समरसेट टीम की तरफ से खेल रहें हैं। बता दें कि, आर्ची वॉन की गेंदबाजी देखकर अब कुछ फैंस का मानना है कि, आर्ची वॉन इंग्लैंड टीम के लिए अनिल कुंबले बन सकते हैं और कुछ सालों बाद वह कुंबले से भी आगे निकल सकते हैं।

आर्ची वॉन ने झटके 11 विकेट

18 वर्षीय आर्ची वॉन अभी काउंटी चैंपियनशिप में धमाल मचा रहें हैं। क्योंकि, समरसेट टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सरे के खिलाफ दोनों ही पारियों में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। आर्ची वॉन ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट झटके।

जबकि उन्होंने दूसरी पारी में अपनी स्पिन की जाल में बल्लेबाजों को फसाया और 5 विकेट झटके। जिसके चलते इस मुकाबले में आर्ची वॉन ने कुल 11 विकेट चटकाए। आर्ची वॉन ने बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज शाकिब अल हसन का भी विकेट झटका। वहीं, आर्ची वॉन ने इस मुकाबले में 47 रन भी बनाए।

कुछ ऐसा रहा है अबतक आर्ची वॉन का करियर

बात करें अगर, पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन के अबतक क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक 2 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 2 मैचों में 93 रन बनाए हैं और 14 विकेट झटके हैं। जबकि इसके अलावा आर्ची वॉन ने 6 लिस्ट ए मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 40 रन बनाए थे और साथ ही 3 विकेट भी झटके हैं।

Also Read: W,W,W,W,W….. बांग्लादेश के खिलाफ चहल करेंगे डेब्यू, काउंटी के एक ही मैच में 9 विकेट लेकर अचानक चमकी किस्मत