कुदरत का करिश्मा, दो महिला क्रिकेटर ने पहले रचाई शादी, अब देने जा रही एक बच्चे को जन्म 1

क्रिकेटर: बहुत ही कम मामले सामने आते हैं, जब दो महिलाओं ने आपस में शादी की हो लेकिन अब ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब दो महिलाओं ने आपस में शादी की है. इसी कड़ी में इंग्लैंड की दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आपस में शादी की थी.

हालाँकि, अब एक बहुत ही बड़ा कुदरत का करिश्मा सामने आया है और अब वे माँ बनने वाली हैं. दो महिलाओं के साथ में शादी करने के बाद भी अब वे क बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुड सोशल मीडिया पर दी है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी बनने वाली है माँ

दरअसल, इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नट सीवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने अपनी ही देश की महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) के साथ शादी रचाई थी और अब वे माँ बनने वाली हैं। बता दें कि कैथरीन अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं और इसी वजह से उन्होंने माँ बनने का फैसला किया है.

इसके अलावा कुछ महीने पहले ही सीवर-ब्रंट ने ये जानकारी दी थी कि कैथरीन बच्चे के लिए अंडे का फ्रीज कर रही हैं और जल्द ही उनके माँ बनने की खबर सामने आ सकती है और अब बिल्कुल ऐसा ही हुआ है और उनके माँ बनने की खबर सामने आ गयी है.

नेट सीवर ब्रंट ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दरअसल, हाल ही में सीवर ब्रंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जाकारी साझा की है और बताया है कि उनकी पत्नी कैथरीन ब्रंट उन दोनों के बच्चों की माँ बनने वाली हैं. इसके बाद से ही फैंस भी इन दोनों को बधाई दे रहे हैं.

इंग्लिश महिला खिलाड़ी ने लिखा “हम आप सभी के लिए एक बहुत ही खुशखबरी साझा करने के लिए उत्सुक हैं. कैथरीन हम दोनों के बच्चे की माँ बनने वाली हैं. इसकी खुशखबरी जल्द ही सामने आ सकती है.”

Advertisment
Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Natalie Sciver-Brunt (@natsciver)

2022 में दोनों ने आपस में की थी शादी

बता दें कि इन दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद आपसे में शादी रचाई थी. दोनों ने 2019 में ही सगाई कर ली थी और 2020 में शादी करने वाली थीं लेकिन कोविड-19 की वजह से उस साल शादी नहीं कर सकी थीं.

ऐसे में इसके बाद इन दोनों ने 2022 में शादी कर ली थी और अब कैथरीन माँ बनने वाली हैं. बता दें कि कैथरीन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुकी हैं और वे इंग्लैंड की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, दलीप ट्रॉफी में 10 मीटर दूर छटका रहा स्टंप