MI: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एमआई (MI) पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन भी फ्लॉप हो रही है। अभी तक टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टीम में कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम हो रहा है। जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उससे भी ज्यादा टीम की हार का सबसे कारण ये खिलाड़ी है जिसके चर्चे तो बड़े थे लेकिन जब उसे असलियत में करने की बारी आई तो वह नहीं कर पाया। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
लगातार फ्लॉप हो रहे रॉबिन मिंज
आईपीएल 2025 जहां एक युवा खिलाड़ियों का मंच है जहां वह प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जोकि लगातार इसमें फेल हो रहे हैं। हम यहां एमआई के रॉबिन मिंज (Robin Minz) की कर रहे हैं जिन्हें अगला महेंद्र सिंह धोनी तक कहा जाता है। लेकिन जब उन्हें मुंबई अपनी काबलियत साबित करने का मौका दे रही है तो वह उसमें लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। रॉबिन ने पिछले दोनों ही मैच में टीम को निराश किया है। जिस कारण
MI ने लगाया था 65 लाख में का दांव
बता दें मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉबिन पर मेगा ऑक्शन में 65 लाख का दांव लगाता था और फ्रेंचाइजी उम्मीद कर रही थी कि बल्लेबाज अपनी बल्लेबाज से टीम की जीत में योगदान दे पाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह एक के बाद एक मौका मिलने के बाद भी फेल हो गए। बता दें 22 साल के रॉबिन ने मुंबई के लिए 2 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने केवल और केवल 6 रन ही बनाए हैं जोकि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सीएसके और जीटी के खिलाफ दोनों ही मैच में केवल 3-3 रन बनाकर आउट हो गए।
लगातार फ्लॉप हो रही MI
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन शुरु से ही फ्लॉप हो रही है। मुंबई की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज से लेकर मध्य क्रम के बल्लेबाज तक कोई भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। टीम ने अभी तक 2 मैच खेला है और दोनों ही मैच में टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई।
टीम में कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है। एमआई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम हो रहे हैं। बता दें पिछले सीजन भी टीम ने 10वें पायदान पर सीजन का अंत का किया था और इस सीजन भी टीम अभी 9वें पायदान पर है।
यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों का हुआ ऐलान, 19 तारीख से शुरू हो जाएगी सीरीज