Posted inक्रिकेट न्यूज़

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस का 1000 परसेंट जीतना हुआ कंफर्म, 2 लीजेंड्स खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में वापसी

MI

MI: मुबंई इंडियंस (MI) इस सीजन कुछ खास फॉर्म में नहीं है। मुंबई इंडियंस (MI) लगातार मैच हार रही है। टीम बल्लेबाजी गेंदबाजी दोनों ही अच्छी होने के बाद भी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम ने इस सीजन अभी तक 4 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

लेकिन 7 अप्रैल को होने वाले आरसीबी बनाम एमआई मुकाबले में मुंबई इंडियंस का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल इस मैच मुंबई के ऐसे 2 दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है जोकि मुबंई को जीत दिला सकते हैं। उनके टीम में होने भर से ही टीम का आत्मविश्वास एक बार फिर से लौट आएगा।

MI vs RCB मैच में इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी!

Rohit-Bumrah

दरअसल रिपोर्ट आ रही है 7 अप्रैल को आरसीबी (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जसप्रीत बुमराह 7 अप्रैल से इस आईपीएल  सीजन में वापसी करेंगे।

वहीं उनके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आरसीबी के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में एमआई के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी। भले ही रोहित फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनका एमआई की जीत के लिए मैदान पर होना काफी महत्वपूर्ण है।

MI की जर्सी में नजर आए बुमराह

मुबंई इंडियंस (MI) के स्टा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण अभी तक आईपीएल से बाहर चल रहे थे। लेकिन इएसपीएम की एक रिपोर्ट के अनुसार बमराह 7 अप्रैल को होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में वापसी कर सकते हैं। दरअसल रिपोर्ट है जसप्रीत बुमराह मुंबई के खेमे में वापसी कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बुमराह की एमआई की जर्सी में नजर आ रहे हैं।

जीत की पटरी पर लौटेगी MI की गाड़ी

इस सीजन मुबंई इंडियंस (MI) के अभी तक काफी खौफनाक रहा है। टीम को लगतारा हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम में बुमराह की कमी साफ दिख रही होगी। लेकिन अब जब बुमराह की टीम में वापसी  हो रही है तो उम्मीद जताई जा रही है कि एमआई की गाड़ी अब जीत की पटरी  पर लौट सकती है। बुमराह के टीम में होने से गेंदबाजी में और धार और मजबूती मिलेगी। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों में बुमराह का खौफ साफ देखने को मिलता है, जिसका फायदा एमआई को मिलेगा।

यह भी  पढ़ें:  दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी के संन्यास की चर्चा मात्र अफवाह, रिटायरमेंट की सही डेट का ऐलान 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!