Mitch Marsh: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिच मार्श (Mitch Marsh) के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) बतौर खिलाड़ी कुछ खास नहीं रहा है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सिडनी टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 से भी बाहर करके उनकी जगह पर बॉब वेबस्टर को मौका दिया है. ऐसे में मिच मार्श को अब अगर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनानी है तो उसके लिए उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बार फिर अपने आप को साबित करना होगा.
इसी बीच हम आपको आज मिच मार्श (Mitch Marsh) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई पारी के बारे में नहीं बल्कि उनके पिता के द्वारा पर्थ के मैदान पर लाई गई आंधी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 53 चौके और 2 छक्के की मदद से 355 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
मिच मार्श के पिता जिऑफ मार्श ने खेली थी 355 रनों की पारी
शेफील्ड शील्ड 1989-1990 (Shiefield Shield 1989-90) के सीजन में मिच मार्श के पिता जिऑफ मार्श (Geoff Marsh) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 545 गेंदों पर 355 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 355 रनों की तूफानी पारी में जिऑफ मार्श ने 53 चौके और 2 छक्के लगाए. जिऑफ मार्श (Geoff Marsh) के द्वारा खेली गई उस पारी के बदौलत ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाए.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
जिऑफ मार्श (Geoff Marsh) की पारी के बदौलत शेफील्ड शील्ड में में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाए वहीं उसके जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 366 रन बनाए और उसके बाद जब साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की टीम फॉलो ऑन प्राप्त करने के बाद दुबारा बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने मुकाबला समाप्त होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चूके है जिऑफ मार्श
जिऑफ मार्श (Geoff Marsh) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 50 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले है. 50 टेस्ट मैचों में जिऑफ मार्श ने 2854 रन बनाए है वहीं वनडे फॉर्मेट में खेले 117 मुकाबले में जिऑफ मार्श ने 4357 रन बनाए है. इंटरनेशनल लेवल पर बात करें तो जिऑफ मार्श ने 13 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: उपकप्तानी के लिए गंभीर के पास आए गिल-हार्दिक-बुमराह के नाम, कोच ने इस खिलाड़ी पर भरी अपनी हामी