IPL 2025 Purple Cap and Orange Cap List: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच हुए मुकाबले के समाप्ति के साथ ही आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में काफी बदलाव हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्पल कैप की टॉप फाइव लिस्ट में एंट्री मार ली है। वही ऑरेंज कैप पर अभी भी जीटी के सलामी बल्लेबाज का कब्जा है।
तो आइए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।
बदल गई पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की लिस्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच के दौरान मिचेल स्टार्क ने कुल 3 विकेट चटकाए और इन तीन विकटों के साथ उनके इस सीजन कुल 14 विकेट हो गए हैं। वह पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल अभी भी टॉप 10 लिस्ट में मौजूद है। मालूम हो कि केकेआर के खिलाफ मैच में राहुल महज सात रन बना सके। मगर इस समय वह 371 रन के साथ 9वें स्थान पर हैं।
यहां देखिए IPL 2025 Orange Cap List
Credit: ESPNcricinfo
आईपीएल 2025 का ऑरेंज कैप इस समय गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन के नाम है। साईं सुदर्शन अब तक 456 रन बना चुके हैं। वहीं टॉप 10 में उनके अलावा विराट कोहली (443), सूर्यकुमार यादव (427), यशस्वी जयसवाल (426) , जोस बटलर (406), निकोलस पूरन (404) , शुभमन गिल (389), मिचेल मार्श (378), केएल राहुल (371) और एडेन मार्करम (335) मौजूद हैं।
यहां देखिए IPL 2025 Purple Cap List
Credit: ESPNcricinfo
आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में इस समय पर्पल कैप जोश हेजलवुड के नाम है। जोश हेज़लवुड अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं। वहीं उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 14 विकेट के साथ मिचेल स्टार्क तीसरे और नूर अहमद चौथे स्थान पर है।
इसके अलावा 13 विकेट के साथ हर्षल पटेल, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और ट्रेंट बोल्ट क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। वहीं आर साईं किशोर और हार्दिक पांड्या अभी 12 विकटों के साथ नवें और दसवें स्थान पर मौजूद हैं।