Mitchell Starc : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन ऐसे मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जहां फैंस को अंतिम गेंद तक पता नहीं चल पा रहा की मुकाबला जीत कौन रहा है. यहां तक कि सुपर ओवर तक की नौबत आ जा रही है. वहीं इस आईपीएल सीजन गेंदबाजों ने भी खूब नाम कमाया है.
दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc ) ने इस सीजन खूब नाम कमाया. वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल के दौरान ही भारतीय गेंदबाजों को एक्सपोज कर दिया है. उन्होंने मोहम्मद सिराज को झूठा बताते हुए उन्हें एक्पोज किया.
मोहम्मद सिराज हुए एक्सपोज?
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज इस आईपीएल सीजन खूब चमके हैं. सिराज ने इस आईपीएल कई धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं. वहीं इसी बीच दिल्ली के स्टार्क (Mitchell Starc) ने सिराज की पोल खोल कर रख दी है. स्टार्क ने सीधे तौर पर सिराज को झूठा साबित कर दिया है. दरअसल सिराज ने एक मुकाबले के बाद कहा था कि मैच में स्लाइवा इस्तेमाल करने से काफी मदद मिल रही है और गेंद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब इसको लेकर स्टार्क ने बड़ा खुलासा किया है.
Mitchell Starc said, “I didn’t use Saliva on the ball tonight. It’s a myth, I don’t believe it helps reserving in white ball”. pic.twitter.com/JZPwlWbd8m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
क्या बोले Mitchell Starc
ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस सीजन खूब चमक रहे हैं. वहीं उन्होंने स्लाइवा वाली बात जो सिरे से नकार दिया है. उन्होंने साफ ये कहा कि उन्हें स्लाइवा से कोई खास मदद नहीं मिल रही है. उनका कहना है कि स्लाइवा से व्हाइट बाल क्रिकेट में कुछ खास डार्क नहीं पड़ता है.
उनके मुताबिक रेड बॉल क्रिकेट में स्लाइवा से खास फर्क पड़ता है. उन्होंने सीधे तौर पर सिराज की उस बात को नकार दिया जो सिराज ने स्लाइवा पर कही थी. बता दें, कोरोना के बाद इस आईपीएल (IPL) सीजन से बोर्ड ने स्लाइवा बैन हटा दिया था. कोविड के समय स्लाइवा इस्तेमाल करने पर बैन लगाया गया था. वहीं इसे गेंदबाजों ज्यादा हटाई जाने की लगातार मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: इस महिला क्रिकेटर ने पुरुष क्रिकेटरों पर लगाए गंभीर आरोप, बोली ‘वो मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजते….’