Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब महज 7 दिन ही बचे हुए हैं और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में संशोधन की आखिरी तारीख 12 फरवरी तय की गई थी और सभी टीमों ने मनमुताबिक बदलाव भी कर लिए हैं।

लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है और इसके अनुसार, एक खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार ये बाहर क्यों हुआ है?

Champions Trophy 2025 से पहले बाहर हुआ यह खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी पहले भारतीय फैंस के फेवरेट खिलाड़ी ने खेलने से किया साफ़ मना, बोला 'मैं नहीं खेलना चाहता...' 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर घर वापस जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले अपनी मर्जी से स्क्वाड को छोड़ने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं। मिचेल स्टार्क के पहले ही पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले स्क्वाड को अपने कारणों की वजह से छोड़ चुके हैं।

इस वजह से स्टार्क ने छोड़ी Champions Trophy 2025

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुना गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के 7 दिन ठीक पहले इन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को बाहर कर लिया है। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के द्वारा रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है।

बेहद ही शानदार हैं स्टार्क के आकड़े

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 127 मैचों की 127 पारियों में 23.40 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 244 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 12 बार इन्होंने एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – Most Runs in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, टॉप 10 में नहीं हैं रोहित-कोहली

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...