Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

मिचेल स्टार्क ने चुनी ऑल टाइम टी20 इलेवन, इन 3 भरतीय खिलाड़ियों को दी जगह, महिला क्रिकेटर को भी किया शामिल

मिचेल स्टार्क ने चुनी ऑल टाइम टी20 इलेवन, इन 3 भरतीय खिलाड़ियों को दी जगह, महिला क्रिकेटर को भी किया शामिल 1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 क्रिकेट के लिए आल टाइम प्लेइंग इलेवेन चुनी है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस टीम में एक महिला खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने तीन भारतीय प्लेयर्स को भी टीम में चुना है. हालाँकि, उन्होंने क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं.

स्टार्क ने इस टीम में भारत दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.

स्टार्क ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपनी इस टीम में तीन भारतीय दिग्गजों को जगह दी है. हालाँकि, उन्होंने तमाम ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है, जो इसमें अपनी जगह बना सकते थे. बाएँ हाथ के स्टार पेसर ने इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी है. उनके अलावा मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. तो वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी इस टीम में शामिल है.

मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी को टीम में किया शामिल

मिचेल स्टार्क ने चुनी ऑल टाइम टी20 इलेवन, इन 3 भरतीय खिलाड़ियों को दी जगह, महिला क्रिकेटर को भी किया शामिल 2

बता दें कि सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस टीम में अपनी पत्नी एलिसा हेली को शामिल कर लिया है. उन्होंने ये एक चौंकाने वाला नाम शामिल किया है क्योंकि इस टीम में बाकी सभी पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि हेली एकमात्र ऐसी महिला प्लेयर हैं, जो अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. हालाँकि, इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 2900 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार नाबाद 148 रनों की पारी खेली थी और शायद इसी वजह से स्टार्क ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के दो दिग्गज ऑलराउंडर को भी टीम में जगह दी है, जो कि अपने अकेले दम पर मैच का रुख बदल देते हैं. साउथ अफ्रीका के दो दिग्गजों को स्टार्क ने टीम में शामिल किया है, जिसमें एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 गेंदों पर शतक लगा दिया था.

मिचेल स्टार्क की ऑल टाइम टी20 प्लेइंग इलेवेन

सुनील नरेन, एलिसा हेली, विराट कोहली, मार्कस स्टोइनिस, जैक कैलिस, एबी डी विलियर्स, एंड्रू साइमंड्स, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, डेल स्टेन, जहीर खान.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हमेशा के लिए हार्दिक पांड्या की छुट्टी करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, IPL और घरेलू क्रिकेट में बल्ले-गेंद से मचाई तबाही

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!