Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और वह तब से लगातार खेलते चले आ रहे हैं। इस समय उनकी उम्र 35 साल है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल हो गए हैं और अब उन्होंने बता दिया है कि वह कब संन्यास का ऐलान करेंगे।
साल 2010 में Mitchell Starc ने किया था डेब्यू
जनवरी 30, 1990 में बोकलम बाल्कहम हिल्स, सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में जन्मे मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने साल 2010 में वनडे क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने इंडियन टीम के खिलाफ डेब्यू किया और डेब्यू मैच में उनके नाम एक भी सफलता नहीं आई। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वह ग्राइंड करते रहे और आज ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम करीब 750 विकेट दर्ज हैं।
संन्यास को लेकर मिचेल स्टार्क ने कही ये बात

कॉफी विथ कॉग्स में बातचीत के दौरान संन्यास को लेकर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वो 2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा करेंगे। यानी उसके बाद संन्यास लेंगे। स्टार्क ने कहा, “उम्मीद है कि 2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा करूंगा। शायद यही एक वजह थी कि मैंने T20i क्रिकेट छोड़ दिया। तो हाँ, यही प्लान है। यह होगा या नहीं, मेरा शरीर मुझे बता देगा। लेकिन मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा।”
Mitchell Starc said, “the hope is to tour India and England in 2027. Probably part of the reason I gave away T20i cricket. So yeah, that’s the plan. Whether it happens or not, my body will let me know. But I’d definitely like to”. (Coffee With COGS). pic.twitter.com/sZf9nHpX6D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2025
साल 2027 में होगा लास्ट
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की मानें तो साल 2027 उनके क्रिकेट करियर का लास्ट साल होगा। साल 2027 में वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 150 टेस्ट एनिवर्सरी मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि अगर उससे पहले ही उनके शरीर में जवाब दे दिया तो वह उससे पहले भी इस खेल से दूर जा सकते हैं।
लेकिन कुल मिलाकर इतना जरूर तय है कि यह WTC साइकिल उनका अंतिम WTC साइकिल है। यानी 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) और 2027 WTC फाइनल (2027 WTC Final) के बाद वह हमें आगे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे।
कुछ ऐसे हैं मिचेल स्टार्क के आंकड़े
अपने 15 साल के इस करियर में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कुल 297 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 391 पारियों में उन्होंने 746 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने टेस्ट में 420, वनडे में 247 और टी20 में 79 विकेट चटका रखे हैं।