Jay Shah: भारतीय क्रिकेट इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। दरअसल टीम से लेकर टीम मैनेजमेंट तक में कई सारे अहम बदलाव हुए हैं और आगे भी होने हैं। पिछले दिनों नए हेड कोच की नियुक्ति हुई। गौतम गंभीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके सहायक कोच का नाम अभी तक नहीं आया है।
इसके अलावा जय शाह (Jay Shah) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चयन समिति में भी एक दिग्गज की नई बहाली करने जा रहा है। उनके आते ही पहले से पैनल में मौजूद एक दिग्गज चयनकर्ता की छुट्टी हो जाएगी। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
Jay Shah इस दिग्गज को बनाएंगे नए चयनकर्ता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में इस समय एक सेलेक्टर की पोस्ट खाली है। दरअसल 5 सदस्यीय पैनल में दो सदस्य वेस्ट जोन के हैं। इसमें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पहले मेंबर हैं जो मुंबई से हैं। वहीं दूसरे सदस्य सलील अंकोला हैं जिनका ताल्लुक भी मुंबई से ही है।
ऐसे में जोनल बैलेंस को बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई ने अंकोला को इस पद से हटाने का निर्णय लिया है। इस पोस्ट के लिए फिलहाल मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) का नाम सबसे आगे है। वह नॉर्थ जोन के हैं। इसके अलावा दिल्ली का ये क्रिकेटर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ काफी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। ऐसे में उनकी नियुक्ति पक्की है। अब बस जय शाह (Jay Shah) द्वारा अधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
यहां देखें ट्वीट:
Mithun Manhas, Ajay Ratra, Reetinder Sodhi and Ajay Mehra interviewed for fifth national selector’s post. The new selector will replace Salil Ankola #BCCI
— Rasesh Mandani (@rkmrasesh) June 19, 2024
डोमेस्टिक क्रिकेट में ठोके हैं 32 शतक
मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) भारत के घरेलू क्रिकेट का एक चर्चित नाम हैं। वह अपने समय में दिल्ली की टीम के एक अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसके अलावा 44 वर्षीय दिग्गज इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए में उनके नाम ढेरों रन दर्ज हैं।
157 प्रथम श्रेणी मैचों में मन्हास ने 45.82 की औसत से 9714 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 49 अर्धशतक निकले। लिस्ट-ए की अगर बात करें तो उन्होंने 130 मैचों में 5 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 4126 रन ठोके। हालांकि वह उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से रहे जिन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें: गंभीर-अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ़, बताया किन 15 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025