Moeen Ali All time IPL 11: 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो गई है और आईपीएल के 18वें सीजन में एक के बाद एक मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। इसी बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 चुनी है, जिसमें उन्होंने पांच भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। तो आइए जानते हैं कि मोईन ने जो आईपीएल की ऑल टाइम 11 चुनी है उसमें कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।
Moeen Ali ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल 11
दरअसल, जैसे-जैसे आईपीएल का खुमार चढ़ रहा है। वैसे-वैसे कई खिलाड़ी अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। कुछ आईपीएल 2025 के टॉप 4 टीमों का जिक्र कर रहे हैं। जबकि कुछ सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मोईन अली (Moeen Ali) ने भी अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 चुन ली है और उनकी 11 में उन्होंने कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।
इन-इन खिलाड़ियों को दिया मौका
मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 में जिन पांच भारतीयों को मौका दिया है उनमें विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। वहीं 6 विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, आंद्रे रसेल और कगिसो रबाडा का नाम शामिल है।
इस लिस्ट में रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, लसिथ मलिंगा, एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ियों के न होने पर फैंस थोड़ा हैरानी जाता रहे हैं। लेकिन इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि यह मोईन अली (Moeen Ali) की निजी राय है। बताते चलें कि 37 वर्षीय मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 का चुनाव Beard Before Wicket के यू-ट्यूब चैनल पर किया है।
मोईन अली की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
क्रिस गेल, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा।
यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ RCB की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, बैथल-भुवनेश्वर की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर