(RCB): भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताने में मदद की है. यही नहीं बड़े मैचों में भी विराट का प्रदर्शन काफी आश्चर्यजनक रहा है और उनकी पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल हुई है.
हालाँकि वो अपनी आईपीएल टीम आरसीबी (RCB) को अभी तक ख़िताब नहीं जीता पाए है. वो कई बार उनको ख़िताब के करीब ले जा चुके है लेकिन वो टाइटल नहीं जीता पाए है, पर अब वो अपनी टीम में ब्रह्मास्त्र को शामिल करने जा रहे है जो उनकी टीम का टाइटल का सूखा ख़त्म कर सकते है.
आईपीएल खेल सकते हैं मोहम्मद आमिर
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर है. पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते है लेकिन आमिर अब आईपीएल में खेल सकते है. दरअसल आमिर ने यूके की नागरिकता ले ली है और अब वो वहां के नागरिक बनने वाले है जिसके चलते वो अब आईपीएल में खेलने के लिए एलिजबल हो गए है. आमिर ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को काफी तंग किया है और साथ ही उनका विकेट भी लेने में सफल हुए है.
अगले साल आईपीएल में खेलने के लिए होंगे एलिजबल
आमिर ने ही हाल में बताया है कि वो अगले साल से आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते है. वो आईपीएल खेलने के लिए सभी जरुरी शर्तों को पूरा कर रहे है. आमिर ने कुछ साल पहले ही यूके की नागरिकता के लिए प्रयास शुरू कर दिया था और अब वो उसमें सफल हुए है. आमिर ने एक शो में कहा था कि अगले साल उनके पास आईपीएल खेलने का अवसर मिल सकता है.
विराट और आमिर की हैं अच्छी दोस्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अभी तक गेंदबाजी में संघर्ष किया है इसलिए वो ऑक्शन में आमिर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. उनकी और विराट की दोस्ती भी काफी अच्छी है. दोनों एक दूसरे के खेल की काफी सराहना करते है. आमिर ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई बार तंग किया है. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में तो उन्होंने भारतीय टीम से ख़िताब ही छीन लिया था. उन्होंने 3 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी.