Mohammad Amir : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के साथ ही पड़ोसी मुल्क में भी क्रिकेट की लीग चल रही है. भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर हैं वहीं पड़ोस में उसी की तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. लेकिन दोनों में आसमान जमीन का फर्क है. न तो आईपीएल के टक्कर में पाकिस्तान सुपर लीग कहीं खड़ा होता है और न ही प्लेयर्स को वैसे पैसे मिल पाते हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं.
IPL में खेलेगा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का तो आईपीएल में खेलना बैन है लेकिन खिलाड़ी ये मुकाबला खेलने के लिए अब अलग अलग तरीके के रस्ते आजमा रहे हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं मोहम्मद अमीर. मोहम्मद अमीर काफी बार आईपीएल खेलने की बात कहते आए हैं. वहीं उन्होंने इसे फिर से दोहराया है. आमिर ने बताया कि वो साल 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलेंगे. बता दें आमिर के पास अब यूके की नागरिकता है ऐसे में वो अब पाकिस्तान के नागरिक नहीं रहे. हालांकि उनका खेलना टीम के ऊपर निर्भर करता है.
IPL या PSL कौन किसको बताया बड़ा
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अमीर से जब पूछा गया कि वो आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे या पाकिस्तान सुपर लीग में तो उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में खेलूंगा, मैं यह बात खुलेआम कह रहा हूं. लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पीएसएल में खेलूंगा. अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं?.
क्या बोले आमिर
आगे उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा. क्योंकि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ही सब कुछ थी. अगर मुझे पहले पीएसएल में चुना जाता है, तो मैं नहीं खेल पाऊंगा, क्योंकि मुझे टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी की क्या आमिर को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack के बाद PSL भी हुआ बैन, भारत ने PCB को दिया करोड़ों का झटका