Mohammad Kaif on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) किसी भी खिलाड़ी से कुछ खास बातचीत नहीं रखते हैं। वह हर किसी से अलग रहना पसंद करते हैं।
लेकिन भारतीय स्टार मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के पास उनका एक बहुत बड़ा सीक्रेट है, जिसका खुलासा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच जारी मैच में लाइव कमेंट्री के दौरान कर दिया है।
Mohammad Kaif ने किया बड़ा खुलासा
पूर्व भारतीय स्टार मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने लाइव कमेंट्री के दौरान बताया कि इस समय काफी ज्यादा गर्मी है और गर्मी की वजह से अपने आप को हाइड्रेट रहने के लिए खिलाड़ी ज्यादा पानी पीते हैं। ऐसे में उन्हें बीच-बीच में मैदान से बाहर हल्का होने जाना पड़ता है।
पिछले मैच में भी गए थे बाहर
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार महेंद्र सिंह धोनी लास्ट मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान ड्रेसिंग रूम में जाते दिखाई दिए थे और कुछ ऐसा ही चेन्नई और आरसीबी के बीच जारी मैच में देखने को मिला है।
चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है मैच
मालूम हो कि इस समय चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं और चेन्नई को 197 रनों का लक्ष्य दिया है।
खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दो विकेट पर गंवा बैठी है। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या चेन्नई की टीम इस लक्ष्य को चेस कर पाएगी या नहीं। बता दें कि अगर चेन्नई की टीम यह टारगेट चेस नहीं कर सकी तो साल 2008 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब वह अपने घर पर आरसीबी से कोई मैच हारेगी।