Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आ रही है। इस सीरीज के दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह हमें खेलते नजर नहीं आए थे। इसी को लेकर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उन पर निशाना साधा है। मोहम्मद कैफ ने बुमराह के ना खेलने पर सवाल उठाए हैं।
दूसरे टी20 मैच में नजर नहीं आए थे Jasprit Bumrah
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर टी20 मैच के साथ हुई और इस दौरान पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन ओवर की गेंदबाजी ने 29 रन दिए। लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। वह भारत के महंगे गेंदबाजों में से एक रहे।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें 23 तारीख को दूसरे टी20 मैच में शामिल नहीं किया गया। उनके जगह हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आए। मैनेजमेंट ने तो इसे वर्कलोड मैनेजमेंट और रोटेशन पॉलिसी बताया। मगर इस बात से मोहम्मद कैफ बिल्कुल भी खुश नहीं नजर आए।
मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के दौरान कहा, “किसलिए आराम? काम का बोझ? क्या वो बहुत ज्यादा खेलने के बाद वापस आए हैं? वो तो पहले ही पूरा आराम कर चुके हैं। नहीं, नहीं, ये बात मुझे समझ नहीं आ रही,”
भारत के गन फील्डर कैफ ने आगे कहा, “अगर आप आराम देना चाहते हैं, तो अर्शदीप सिंह को आराम दीजिए । अगर आप हर्षित को टीम में लाना चाहते हैं, अगर अक्षर पटेल चोटिल हैं और आपको आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है, तो अर्शदीप को आराम दीजिए और बुमराह को टीम में शामिल कीजिए। मेरा मतलब है, हम यहां तुलना क्यों कर रहे हैं? कोई तुलना ही नहीं है,”
मोहम्मद कैफ ने मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “अगर बुमराह को टीम संयोजन के कारण बाहर किया गया है, यह कहकर कि नंबर आठ पर बल्लेबाजी की जरूरत है, तो यह गलत है। दुनिया की कोई भी ताकत टीम संयोजन के कारण बुमराह को बाहर नहीं कर सकती। टीम संयोजन में बदलाव करेगी, लेकिन बुमराह प्लेइंग इलेवन में जरूर खेलेंगे।”
यह भी पढ़ें: भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से निकाला जा सकता ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म करवा सकती इसे बाहर
तीसरे मैच में किया कमाल
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भले ही पहले टी20 मैच में विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे और दूसरे टी20 मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ थर्ड टी20 मैच में उन्होंने महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
अब देखना होगा कि आगे के दो मैचों में उन्हें मौका मिलेगा या फिर मैनेजमेंट एक बार फिर टीम संयोजन की बात कह कर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठा देगी। ज्ञात हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सबसे अहम खिलाड़ी रहे थे।