Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम को देखने के बाद सभी समर्थक दो गुटों में बंट गए हैं।

क्रिकेट समर्थकों का एक गुट बीसीसीआई की टीम से संतुष्ट दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरा गुट कुछ खिलाड़ियों के चयन से खुश नजर नहीं आ रहा है। अब इन्हीं दिग्गजों की फेहरिस्त में नाम शामिल हो गया है दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ का। कैफ ने अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का ऐलान किया है।

Champions Trophy में कैफ ने नहीं दिया इन दिग्गजों को मौका

ना बुमराह, ना पंत और ना ही जायसवाल… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद कैफ ने जो टीम चुनी है उस टीम में इन्होंने वास्तविक टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। कैफ ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। कैफ ने कहा कि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह डीजर्व नहीं करते हैं और ऐसे में इन खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा नही बनाना चाहिए था।

इन खिलाड़ियों को दिया कैफ ने मौका

भारतीय बल्लेबाज रहे मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में इन्होंने भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है। जिनके बारे में पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें चल रही थी। इन्होंने भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया है।

Champions Trophy के लिए मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, एबी डिविलियर्स के अंदाज में खेला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, भारत के दुश्मन देश का किया काम तमाम, टेस्ट 56 गेंदों जड़ा था शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...