भारतीय
भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारी कर रही है और इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है और इसके लिए समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

लेकिन इसी बीच भारतीय समर्थकों के साथ ही पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय खेल प्रेमियों को मायूस कर गया ये दिग्गज

Mohammed Nabi
Mohammed Nabi

भारतीय समर्थकों के लिए एक बुरी खबर आई है और इस खबर के अनुसार, दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद नबी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय समर्थकों के द्वारा प्यार किया जाता है और इसी वजह से भारतीय समर्थक बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं। हालांकि ये आईपीएल में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे।

इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि इन्होंने सिर्फ ओडीआई क्रिकेट से ही संन्यास का ऐलान किया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ओडीआई मैच के बाद इन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि, पाकिस्तान द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें मोहम्मद नबी के करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 1284 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 200 मैचों में 4553 रन बनाए हैं जबकि टी20 में इन्होंने 417 मैचों में 5996 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने फर्स्ट क्लास में 94, लिस्ट ए में 219 और टी20 में 360 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – प्रीति जिंटा ने कर दी आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी गलती, टीम से रिलीज किये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इंडिया A के खिलाफ ढाया कहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...