Mohammad Nabi’s Son Scored Hundred: अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी किसी पहचान के मोहताज नहीं है और उन्होंने अपने देश के क्रिकेट की प्रगति में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है। अब नबी के बेटे हसन ईसाखिल भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है और उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में शतक लगाकर धमाल मचा दिया है।
बीपीएल 2025-26 में नोआखली एक्सप्रेस की तरफ से खेल रहे मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे हसन ईसाखिल ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया और लीग में अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे का धुआंधार शतक

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज खेले गए 29वें मैच में नोआखली एक्सप्रेस का सामना रंगपुर राइडर्स से मीरपुर में हुआ। इस मुकाबले में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए जबरदस्त शतक जड़ा। ईसाखिल ने 72 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.61 का रहा। वहीं, उनके बल्ले से चार चौके और 11 छक्के आए।
हसन ईसाखिल ने अपनी पारी की शुरुआत में समय लिया और शुरू में थोड़ा समस्या में दिखे। इसी वजह से उन्हें अपना अर्धशतक पूरा करने में 50 गेंदें लग गईं। हालांकि, फिफ्टी पूरी करने के बाद मोहम्मद नबी के बेटे ने आक्रामक अंदाज अपनाया और गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर दिया। ईसाखिल ने फिफ्टी से शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 20 गेंदें ही खेली। इससे पता चलता है कि उन्होंने काफी तेज बल्लेबाजी की और शुरू में धीमी बल्लेबाजी को कवर करने का प्रयास किया।
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे के शतक के बावजूद नोआखली एक्सप्रेस को मिली हार
नोआखली एक्सप्रेस ने मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल के नाबाद शतक और कप्तान कप्तान हैदर अली की नाबाद 42 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 173/2 का स्कोर बनाया। हालाँकि, यह स्कोर काफी साबित नहीं हुआ और रंगपुर राइडर्स ने एक आसान जीत दर्ज की। 174 के टारगेट को रंगपुर राइडर्स ने 19.4 ओवर में ही 174/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। रंगपुर राइडर्स की तरफ से तौहीद हरिदोय ने बेहतरीन शतक जड़ा और 63 गेंदों में 109 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तौहीद के अलावा कप्तान लिटन दास ने भी नाबाद रहकर 39 रनों का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 2026 टी20 वर्ल्ड कप में लेंगे हिस्सा
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने करियर को विराम देने के संकेत नहीं दिए हैं। 41 वर्षीय नबी अपनी टीम के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार हैं। नबी को अफगानिस्तान ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है। एशियाई कंडीशन में नबी का अनुभव अफगानिस्तान के लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगा। वो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाना चाहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, जिया उर रहमान शरीफी, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान। रिजर्व: एएम गजनफर और इजाज अहमदजई