मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan): पाकिस्तानी टीम की कमान जब से मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को सौंपी गयी है.तब से पाकिस्तान की किस्मत सी बदल गयी है. अपने घर में मैच जीतने को तरसने वाली पाकिस्तान की टीम अब विदेशों में भी न सिर्फ मैच जीत रही है बल्कि सीरीज भी जीत रही है.
रिज़वान (Mohammad Rizwan) जब से कप्तान बने है तब से पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को उनके घर में धुल चटा चुकी है. रिज़वान की बल्लेबाजी के बारे में भी यही कहा जाता है कि उनके पास सीमित शॉट है और वो लेग साइड में खेल पाते है जबकि ऑफ साइड में रन नहीं बना पाते है उसके बावजूद वो अभी तक रन भी बना रहे है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है.
Mohammad Rizwan ने खेली थी कमाल की पारी
इस आर्टिकल में हम रिज़वान की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. उन्होंने अपनी इस पारी में धैर्य का परिचय भी दिया और अपनी आक्रामकता भी दिखाई थी. रिज़वान ने इस मैच में 508 मिनट बल्लेबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 399 गेंदों का सामना किया था और उसमें उन्होंने 28 चौके जड़ते हुए 224 रन बनाये थे. रिज़वान ने इस पारी में मात्र 28 गेंदों में 112 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सस्ते में निपट गयी नेशनल बैंक
दरअसल ये मैच नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और सुई नॉर्थेर्न के बीच साल 2014 में खेला गया था. जिसमें नेशनल बैंक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहममद नवाज़ और कैसर अब्बास ही सुई नॉर्थर्न के गेंदबाजों का सामना कर सके थे. दोनों बल्लेबाजों ने पचासा लगाया था. नवाज़ ने 76 तो वहीँ अब्बास ने 59 रन बनाये थे जिसकी बदौलत सेंट्रल बैंक की टीम 242 रनों तक पहुँच सकी थी.
सुई नॉर्थेर्न ने ली बड़ी बढ़त
सुई नॉर्थेर्न की टीम की तरफ से मोहम्मद रिज़वान का खुर्रम शहजाद ने बखूबी साथ निभाया था. रिज़वान ने दोहरा शतक लगाया था तो वहीँ खुर्रम ने शतक जड़ा था. खुर्रम ने 120 रन बनाये थे जबकि अकमल ने भी 57 रनों का योगदान दिया था जिसके चलते सुई नॉर्थेर्न ने पहली पारी में 543 रन बनाये थे और इसी के चलते उन्होंने पहली पारी में उन्होंने 301 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली थी.
ड्रा हुआ मैच
नेशनल बैंक की टीम ने दूसरी पारी में वापसी की. नेशनल बैंक की तरफ से समी असलम, कप्तान कामरान अकमल और राजा हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था जिसके चलते उनकी दूसरी पारी 508 रनों पर सिमट गयी थी. सुई नॉर्थेर्न को जीत के लिए 207 रन चाहिए थे लेकिन समय कम होने के कारण मैच का नतीजा नहीं आ सका. दूसरी पारी में सुई नॉर्थेर्न की टीम ने बिना विकेट खोये 28 रन बनाये थे.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को लगा 440 वोल्ट का झटका, सिर पर टुटा मुसीबतों का पहाड़