Posted inक्रिकेट न्यूज़

मोहम्मद रिजवान ने बुमराह-शमी नहीं इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: वर्तमान में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। अभी सीरीज का आखिरी मैच 4 अप्रैल को खेला जाना है।

वह मैच बस एक औपचारिक मैच होगा जिसमें पाक के पास अपनी साख बचाने का एक मौका होगा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से पूछा गया कि उन्हें कौन सा गेंदबाज सबसे खतनाक लगता है तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को छोड़कर इस खिलाड़ी का नाम लिया। जिसने सबको हैरत में डाल दिया। 

Mohammad Rizwan ने इसे बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान अभी हाल ही में किवी टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बयान सामने आ रहा है जिसमें उनसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम लिया। उनके साथ फकर जमान ने जोफ्रा आर्चर का नाम लिया।

बुमराह ने किया पिछले कुछ समय से परेशान

विकेकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पूर्व पाक खिलाड़ी वहाब रियाब के एक शो में हिस्सा लिया जिसमें रिजवान ने कहा कि पहले जब मैने इंटरनेशनल में डेब्यू किया था तब मुझे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड सबसे खतनाक लगते थे उसे खेलना मेरे लिए कठिन होता था लेकिन पिछले कुछ सालों से हेजलवुड नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह मुझे परेशान करते हैं। बता दें बुमराह ने 2023 वर्ल्ड कप में रिजवान को 49 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था।

न्यूजीलैंड दौरे में पाक का बुरा हाल

पाकिस्तान की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां पाक और किवी टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़े थे। जिसमें किवी ने टी20 में पाक को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया तो वहीं अब 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है, जिसमें किवी ने मेहमान टीम की खातिरदारी करते हुए उन्हें दोनों मैच में हराकर सीरीज के पहले ही अपने नाम कर लिया। अब आखिरी मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा जिसमें पाक को अपनी साख बचाने के लिए उसे जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं बचा ये दिग्गज खिलाड़ी, नीता अंबानी के 16 करोड़ रूपये में लगा रहा आग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!