Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय चॅम्पियन्स कप की तैयारी कर रहे हैं और इसके बाद ये इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। मोहम्मद रिजवान के बारे में यह खबर वायरल हो रही है कि, आगामी तीनों ही मैचों में इन्हें ही मैनेजमेंट के द्वारा खेलने का मौका दिया जाएगा।

इन दिनों विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और इनकी सुर्खियों की यह वजह डोमेस्टिक क्रिकेट की एक आतिशी पारी है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Mohammad Rizwan की आंधी में उड़े विरोधी

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) डोमेस्टिक क्रिकेट में एक आतिशी पारी की वजह से इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस मैच में इन्होंने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की तरफ से खेलते हुए नेशनल बैंक के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। इस पारी में इन्होंने 399 गेदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से 224 रन बनाए थे।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड और नेशनल बैंक के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल बैंक की टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए और वहीं जब सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने 543 रन बनाए। 301 रनों की लीड का पीछा करने उतरी नेशनल बैंक ने 608 रन बनाए और अब जीत के लिए 208 रनों की दरकार थी, लेकिन सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने 28 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड –https://www.espncricinfo.com/series/quaid-e-azam-trophy-gold-league-2014-15-782295/national-bank-of-pakistan-vs-sui-northern-gas-pipelines-limited-final-783317/full-scorecard

कुछ इस प्रकार रहा है Mohammad Rizwan का करियर

अगर बात करें पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 117 मैचों की 180 पारियों में 44.50 की औसत से 6675 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 14 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज की भी 16 सदस्यीय टीम आई सामने, गिल-कुलदीप की छुट्टी, तो पुजारा-उमेश यादव की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...