Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BBL मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान की हुई तगड़ी बेइज्जती, बीच मैच में धमकी देकर कप्तान ने भेजा बाहर

BBL मैच के दौरान Mohammad Rizwan की हुई तगड़ी बेज्जती, बीच मैच में धमकी देकर कप्तान ने भेजा बाहर

Mohammad Rizwan Retired Out: क्रिकेट के खेल में आउट होना कभी भी अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन कुछ मौकों पर जब बल्लेबाज टीम की जरूरत के हिसाब नहीं खेल पाता तो वो अपना विकेट खराब शॉट या फिर किसी अन्य तरीके से गंवा देता है। हालांकि, जब किसी बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट किया जाता है तो इसका मतलब है कि वो तेजी से रन नहीं बना पा रहा और टीम को नुकसान पहुंचा रहा है।

इस तरह से आउट होना एक शर्मिंदगी की बात है लेकिन अब कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ हुआ है, जो बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रहे हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान ने मोहम्मद रिजवान को किया रिटायर्ड आउट

BBL मैच के दौरान Mohammad Rizwan की हुई तगड़ी बेज्जती, बीच मैच में धमकी देकर कप्तान ने भेजा बाहर

बिग बैश लीग में आज मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना सिडनी थंडर से हुआ। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना चुकी थी और फिर 10वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा। यहां से नंबर 4 पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की एंट्री हुई। रिजवान ने अपनी पारी की पहली नौ गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगाई लेकिन फिर चौका और छक्का जड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद, उन्होंने एक चौका और लगाया लेकिन वो उस गति से रन नहीं बना पा रहे थे, जो टीम को चाहिए था।

इसी वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया और खुद बल्लेबाजी के लिए आ गए। इस तरह रिजवान 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर रिटायर्ड आउट होकर चले गए।

BBL में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)

बिग बैश लीग में अभी तक कई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो चुके हैं लेकिन वो सभी लोकल प्लेयर थे। यह पहला मौका रहा, जब किसी विदेशी बल्लेबाज को BBL में रिटायर्ड आउट किया गया। इसी वजह से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। रिजवाना इस पूरे बीबीएल सीजन में बल्लेबाजी के दौरान जूझते ही नजर आए हैं और उनके आंकड़े भी काफी साधारण हैं।

इस बिग बैश सीजन मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अभी तक 8 पारियां खेल चुके हैं और उन्होंने 20.87 की साधारण औसत से 167 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। रिजवान का स्ट्राइक रेट भी महज 101.82 का ही है, जिससे साफ पता चलता है कि वो तेजी से रन बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स को मिली हार

बिग बैश लीग के 33वें मैच की बात करें तो इसमें सिडनी थंडर ने हार की स्थिति से जबरदस्त जीत दर्ज की और सिडनी थंडर को DLS की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 20 ओवर में 170/8 का स्कोर बनाया, जिसमें हसन खान के 46 रनों का अहम योगदान रहा। बारिश के कारण सिडनी थंडर को 16 ओवर में 140 का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम ने 15.2 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

एक समय लग रहा था कि सिडनी थंडर के हाथ से मैच निकल जाएगा लेकिन निक मैडिंसन ने 17 गेंदों में 30* और क्रिस ग्रीन ने 13 गेंदों में 34* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

FAQs

मोहम्मद रिजवान ने रिटायर्ड आउट होने से पहले कितने रन बनाए?
26
BBL के मौजूदा सीजन में मोहम्मद रिजवान का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट क्या है?
101.82

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI MATCH PREVIEW: न्यूजीलैंड लेगी बदला या इंडिया फिर मारेगी बाजी? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड सभी डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!