Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान की टीम के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तान की टीम को इस साल कई बड़े झटके लगे है. हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम का अगला चैलेंज इंग्लैंड से है. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

पाकिस्तान के टीम स्क्वॉड में विकेटकीपर का रोल मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को प्रदान की गई है. ऐसे में आज हम आपको मोहम्मद रिजवान के द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई 2224 रनों की पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें रिजवान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद रिजवान ने खेली थी 224 रनों की तूफानी पारी

Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड और नेशनल बैंक के खिलाफ हुए मुकाबले में नेशनल बैंक के लिए खेलते हुए 399 गेंदों पर 224 रनों की पारी खेली थी. मोहम्मद रिजवान ने अपनी इस पारी में 28 चौकों की मदद से 224 रनों की तूफानी पारी खेली थी. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई इन पारियों के चलते ही पाकिस्तान की टीम में वर्ल्ड कप 2019 के बाद कमबैक करने का मौका मिला था.

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड और नेशनल बैंक के बीच खेले गए मैच में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल बैंक की टीम ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए और वहीं जब सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम बल्लेबाजी आई तो उनकी टीम ने पहली पारी में 543 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 301 रनों की लीड का पीछा करने उतरी नेशनल बैंक ने भी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 224 रनों की पारी की मदद से 608 रन बनाए और अब जीत के लिए टीम को 208 रनों की दरकार थी लेकिन सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने 228 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले है. इन 32 टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान ने 44.41 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1910 रन बनाए है. मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 10 अर्धशतकीय और 3 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में जड़ा 208 रन का दोहरा शतक, लगाए 14 चौके 16 छक्के